Lifestyle

Janmashtami में लगेंगी रूपमती, पहनें Meenakshi Chaudhary से 8 Blouse

Image credits: INSTAGRAM

बैक नॉट ब्लाउज

रिवीलिंग लुक पसंद है तो एक्ट्रेस मीनाक्षी जैसा बैक नॉट ब्लाउज पहना जा सकता है। आप प्रिंटेड से लेकर प्लेन साड़ी में ऐसे ब्लाउज पहनें।

Image credits: INSTAGRAM

प्रिंटेड कंट्रॉस्ट ब्लाउज

पीला और पिंक का कॉन्बिनेशन हमेशा अच्छा लगता है। अगर आपके पास येलो रंग की साड़ी का ब्लाउज नहीं है तो आप कोई भी स्लीवलेस पिंक ब्लाउज मैच कर सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM

बोटनेक स्लीवलेस ब्लाउज

प्लेन या फिर सीक्वेन वर्क की साड़ी के साथ बोट नेक ब्लाउज ट्राई करके देखें। मैचिंग की बजाय स्ट्राइप्ड ब्लाउज भी अच्छे लगेंगे। 

Image credits: INSTAGRAM

बैकलेस डोरी ब्लाउज

सिल्क की जरी साड़ी में स्लीवलेस ब्लाउज पहन एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी अप्सरा लग रही हैं। ऐसे ब्लाउज में ऊपर की ओर डोरी लगी होती है। 

Image credits: INSTAGRAM

गोल्डन बॉर्ड ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन या येलो साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। कृष्ण जन्माष्टमी में आप गोल्डन बॉर्डर से सजे ब्लाउज पहनें। 

Image credits: INSTAGRAM

स्लीवलेस सीक्वेन ब्लाउज

ग्रीन कलर की सीक्वेन साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस सीक्वेन ब्लाउज सोबर लुक दे रहा है। जन्माष्टमी में ऐसे ब्लाउज पहन आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: INSTAGRAM

डीप वी नेक ब्लाउज

सिल्क प्रिंटेड साड़ी के साथ डीप वी नेक ब्लाउज दिखने में सोबर लगते हैं। ऐसे ब्लाउज में आप हाफ की जगह फुल स्लीव्स भी पहन सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Find Next One