Lifestyle
रिवीलिंग लुक पसंद है तो एक्ट्रेस मीनाक्षी जैसा बैक नॉट ब्लाउज पहना जा सकता है। आप प्रिंटेड से लेकर प्लेन साड़ी में ऐसे ब्लाउज पहनें।
पीला और पिंक का कॉन्बिनेशन हमेशा अच्छा लगता है। अगर आपके पास येलो रंग की साड़ी का ब्लाउज नहीं है तो आप कोई भी स्लीवलेस पिंक ब्लाउज मैच कर सकती हैं।
प्लेन या फिर सीक्वेन वर्क की साड़ी के साथ बोट नेक ब्लाउज ट्राई करके देखें। मैचिंग की बजाय स्ट्राइप्ड ब्लाउज भी अच्छे लगेंगे।
सिल्क की जरी साड़ी में स्लीवलेस ब्लाउज पहन एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी अप्सरा लग रही हैं। ऐसे ब्लाउज में ऊपर की ओर डोरी लगी होती है।
गोल्डन या येलो साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। कृष्ण जन्माष्टमी में आप गोल्डन बॉर्डर से सजे ब्लाउज पहनें।
ग्रीन कलर की सीक्वेन साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस सीक्वेन ब्लाउज सोबर लुक दे रहा है। जन्माष्टमी में ऐसे ब्लाउज पहन आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।
सिल्क प्रिंटेड साड़ी के साथ डीप वी नेक ब्लाउज दिखने में सोबर लगते हैं। ऐसे ब्लाउज में आप हाफ की जगह फुल स्लीव्स भी पहन सकती हैं।
भाई है पनीर का दीवाना, झटपट बना डालें Raksha Bandhan में 7 Paneer Dish
रक्षाबंधन में सिर्फ छाएंगी आप,चुनें Rhea Chakraborty सी 8 Trendy Saree
Raksha Bandhan 2024: खुशियों की सौगात लिख, रक्षाबंधन में भेजें संदेश
झट से दूर होगी विटामिन D की कमी, तुरंत खाने लगें ये 8 चीजें