Rakhi Songs: भाई-बहन के प्यार में चार चांद लगाते  हैं ये फिल्म गानें
Hindi

Rakhi Songs: भाई-बहन के प्यार में चार चांद लगाते हैं ये फिल्म गानें

रक्षाबंधन पर गाएं ये गानें (Raksha Bandhan Songs)
Hindi

रक्षाबंधन पर गाएं ये गानें (Raksha Bandhan Songs)

 भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन (raksha bandhan 2023) ने दरवाजे पर दस्तक दे दी है। अगर आप भाई या बहन के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो इन गानों पर कुछ खास कर सकते हैं। 

Image credits: Getty
'भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना'
Hindi

'भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना'

भाई के लिए अपने इमोश्न का इजहार करने के लिए सदाबहार सॉन्ग 'भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना' बेस्ट है। आप इस गाने से अपने भाई को इंप्रेस कर सकती हैं।

Image credits: Getty
'फूलों का तारों का सबका कहना है'
Hindi

'फूलों का तारों का सबका कहना है'

किशोर कुमार और लता मंगेश्कर का गाया हुआ गाना फूलों का तारों का सॉन्ग अपनी बहन के लिए गा सकते हैं। ये गाना भाई-बहन के रिश्ते में मिठास घोलता है।

Image credits: Getty
Hindi

'बहना ने भाई की कलाई से'

रेश्म की डोरी फिल्म का गाना बहना ने भाई की कलाई से भाई-बहन के रिश्ते को अच्छे से दर्शाता है। सुमन कल्याणपुर का गाया ये गाना आपका दिन स्पेशल बना सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

'ये राखी बंधन है ऐसा'

'ये राखी बंधन है ऐसा' भाई-बहन के मजबूत रिश्तों को दिखाता है और ये दर्शाता है कि वे हमेशा एक-दूसरे के लिए कैसे रहेंगे। आप भी  अपने भाई-बहन के लिए ये गाना गा सकते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

'चंदा रे मेरे भैया से कहना'

लता मंगेश्कर द्वारा गाया चंबल की कमस फिल्म का गाना चंदा रे मेरे भैया से कहना रक्षाबंधन के पर्व पर बहन-भाई के बीच साझा की गई भावनाओं को दर्शाता है। 

Image credits: pinterset
Hindi

'मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया'

'मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया' गाना रक्षा बंधन  के लिए  पसंदीदा है। अगर आपकी बहन की शादी होने वाली है तो याना रक्षाबंधन के लिए बेस्ट रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

'रंग बिरंगी राखी लेकर'

फिल्म अनपढ़ का गाना रंग बिरंगी राखी लेकर इस त्यौहार की खुशी को दिखाता है। ये गाना लता मंगेश्कर और मोहन ने गाया था।
 

Image credits: pinterset
Hindi

'छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी'

 गाना 'छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी' दिल छू लेने वाला गाना है। अगर आपके घर भी नन्ही परी आई है तो इस गाने के साथ आप उसका पहला रक्षाबंधन स्पेशल बना सकते हैं। 

Image credits: pinterset

घंटों वर्कवाउट, सधा हुआ डाइट प्लान, ऐसे गोल्डन ब्वाय बनें नीरज चोपड़ा

प्लस साइज गर्ल्स के लिए राखी पर बेस्ट रहेंगे गीता कपूर के 10 एथनिक सूट

Rakshabandhan 2023: राखी पर पहने हिना खान के ये धमाकेदार सूट

Rakshabandhan Gifts: इस राखी बहन को दें ये फाइनेंश्यिल गिफ्ट्स