घंटों वर्कवाउट, सधा हुआ डाइट प्लान, ऐसे गोल्डन ब्वाय बनें नीरज चोपड़ा
Hindi

घंटों वर्कवाउट, सधा हुआ डाइट प्लान, ऐसे गोल्डन ब्वाय बनें नीरज चोपड़ा

Hindi

नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत का नाम ऊंचा किया है और गोल्ड मेडल जीत लिया है।

Image credits: twitter
Hindi

88.17 मीटर दूर फेंका भाला

नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर रिकॉर्ड कायम करते हुए 88.17 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड नाम किया।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है नीरज चोपड़ा की ताकत का राज?

इतनी दूर एक हाथ से भाला फेंकने के लिए काफी ताकत की जरूरी होती है। नीरज की ताकत का राज उनकी ट्रेनिंग,एक्सरसाइज और डाइट है।

Image credits: twitter
Hindi

4-5000 कैलोरी रोज लेते हैं नीरज

इंटरव्यू में नीरज ने बताया था कि पहले वह वेजीटेरियन थे लेकिन प्रैक्टिस के दौरान वजन कम हो गया था। उन्होंने नॉनवेज खाना शुरू किया। रोजाना दिन में वह 4-5000 कैलोरी लेते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ज्यादातर पनीर और टोफू का सेवन करते हैं नीरज

नीरज ने अपनी डाइट के बारे में बताते हुए कहा था मैं कभी चिकन या फिश खाता हूं लेकिन ज्यादातर मैं टोफू और पनीर खाना पसंद करता हूं।
 

Image credits: twitter
Hindi

कितने घंटे एक्सरसाइज करते हैं नीरज चोपड़ा ?

नीरज चोपड़ा लोडिंग टाइम में 6 से 7 घंटे एक्सरसाइज करते हैं। एंडयूरेंस और स्ट्रैंथ बढ़ाने के लिए वह जिम जाते हैं।
 

Image credits: Getty
Hindi

कोर मसल्स की मजबूती के लिए एक्सरसाइज

कोर मसल्स मजबूती के लिए नीरज जिम में कोर एक्सरसाइज कर पसीना बहाते हैं। जिससे उन्हें भला फेंकते समय ताकत मिलती है। 

Image credits: Getty
Hindi

जंप प्रैक्टिस के लिए ये करते हैं नीरज

नीरज जंप प्रैक्टिस के लिए हर्डल या हाई जंप की प्रैक्टिस करते हैं।

Image credits: Getty

प्लस साइज गर्ल्स के लिए राखी पर बेस्ट रहेंगे गीता कपूर के 10 एथनिक सूट

Rakshabandhan 2023: राखी पर पहने हिना खान के ये धमाकेदार सूट

Rakshabandhan Gifts: इस राखी बहन को दें ये फाइनेंश्यिल गिफ्ट्स

Raksha Bandhan पर पहने ये पाकिस्तानी सूट, सब करेंगे तारीफ