रवीना टंडन के वेस्टर्न आउटफिट में आंटी नहीं, लगेंगी बिटिया
Image credits: our own
मैरून शर्ट एंड शॉर्ट्स
रवीना की ये तस्वीर देख कर कौन कहेगा की वो 19 साल की बेटी की मां हैं। रवीना जैसी मरून शर्ट किसी भी शॉप पर आसानी से मिल जाएगी। आप शॉर्ट्स की जगह कार्गों पेंट भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: our own
ऑरेंज फ्यूशिया फ्रॉक
रवीना ने ऑरेंज और फ्यूशिया कॉम्बिनेशन की लॉन्ग फ्रॉक पहना है। वेस्ट बेल्ट, लाइट मेकअप और ऑक्सीडाइज़्ड इयररिंग से लुक कम्प्लीट किया है।
Image credits: our own
सिल्वर जम्पसूट
रवीना ने सिल्वर ऑफ शोलजर जम्प सूट पहना है। मरून लिपस्टिक और खुले बालों से टीम अप किया है जिसमे वो कयामत लग रही हैं।
Image credits: our own
यलो काफ्तान ड्रेस
गर्मियों के लिए काफ्तान कम्फर्टेबल ऑउटफिट होता है और पीला रंग सोने पर सुहागा। रवीना ने वेस्ट बेल्ट, स्टड्स और मरून लिपस्टिक से टीम अप किया है।
Image credits: our own
व्हाइट मैक्सी ड्रेस
रवीना ने यहां शर्ट स्टाइल मैक्सी ड्रेस पहना है. लाइट मेकअप, खुले बाल और ड्राप डांगले इयररिंग से लुक कम्प्लीट किया है जिसम वो बहुत ग्रेसफुल लग रही हैं।
Image credits: our own
फ्लोरल क्रॉप टॉप
फ्लोरल क्रॉप टॉप में रवीना अपनी उम्र से आधी लग रही हैं। बालों की ब्रेड और मरून लिपस्टिक से उन्होंने लुक कम्प्लीट किया है।