Lifestyle

रवीना टंडन के वेस्टर्न आउटफिट में आंटी नहीं, लगेंगी बिटिया

Image credits: our own

मैरून शर्ट एंड शॉर्ट्स

रवीना की ये तस्वीर देख कर कौन कहेगा की वो 19 साल की बेटी की मां हैं। रवीना जैसी मरून शर्ट किसी भी शॉप पर आसानी से मिल जाएगी। आप शॉर्ट्स की जगह कार्गों पेंट भी ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: our own

ऑरेंज फ्यूशिया फ्रॉक

रवीना ने ऑरेंज और फ्यूशिया कॉम्बिनेशन  की लॉन्ग फ्रॉक पहना है।  वेस्ट बेल्ट, लाइट मेकअप और ऑक्सीडाइज़्ड इयररिंग से लुक कम्प्लीट किया है। 

Image credits: our own

सिल्वर जम्पसूट

रवीना ने सिल्वर ऑफ शोलजर जम्प सूट पहना है।  मरून लिपस्टिक और खुले बालों से टीम अप किया है जिसमे वो कयामत लग रही हैं। 

Image credits: our own

यलो काफ्तान ड्रेस

गर्मियों के लिए काफ्तान कम्फर्टेबल ऑउटफिट होता है और पीला रंग सोने पर सुहागा। रवीना ने वेस्ट बेल्ट, स्टड्स और मरून लिपस्टिक से टीम अप किया है। 

Image credits: our own

व्हाइट मैक्सी ड्रेस

रवीना ने यहां शर्ट स्टाइल मैक्सी ड्रेस पहना है. लाइट मेकअप, खुले बाल और ड्राप डांगले इयररिंग से लुक कम्प्लीट किया है जिसम वो बहुत ग्रेसफुल लग रही हैं।

 

Image credits: our own

फ्लोरल क्रॉप टॉप

फ्लोरल क्रॉप टॉप  में रवीना अपनी उम्र से आधी लग रही हैं।  बालों की ब्रेड और मरून लिपस्टिक से उन्होंने लुक कम्प्लीट किया है। 

Image credits: our own

सिर्फ साड़ी नहीं ऑर्गेंजा को 7 तरह से करें स्टाइल, दिखेंगी एकदम कमाल

साड़ी में नहीं दिखेगा थुलथुल पेट, वियर करें 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन

लो भई! अब दूसरी प्री वेडिंग के लिए तैयार राधिका-अनंत,क्रूज में सफर और

119 करोड़ का बंगला,100 करोड़ की कम्पनी, बहुत अमीर हैं Deepika Padukone