BF के दिल की बढ़ जाएगी धड़कन, जब पहली डेट पर पहनेंगी कटरीना सी 8 साड़ी
Image credits: our own
ब्लैक नेट साड़ी
कैटरिना ने ब्लैक नेट साड़ी पहना है जिस पर सेक्विन वर्क है। डायमंड एअर्रिंग और ग्लॉसी मेकअप से कैटरिना ने लुक कम्प्लीट किया है जिसमे वो बहुत सुंदर लग रही हैं।
Image credits: our own
मस्टर्ड जॉर्जेट साड़ी
मस्टर्ड जॉर्जट साड़ी पर कैटरिनाने वी नेक ब्लाउज पहना है। खुले बाल और ड्राप इयररिंग से टीम अप किया है जिसमे वो पटोला लग रही हैं।
Image credits: our own
नेट साड़ी
नेट की साड़ी पर हेवी गोटा पट्टी वर्क है। कैटरिना ने न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कम्प्लीट किया है जिसमे वो बहुत ग्रेसफुल लग रही हैं।
Image credits: our own
रेडी तो वियर साड़ी
पार्टी में पहनने के लिए कैटरिना ने यहां नेट की रेडी टू वियर साड़ी पहना है।जिसमे टैसल लगे हुए हैं।न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कम्प्लीट किया है जिसमे वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
Image credits: our own
फ्लोरल साड़ी
फ्लोरल साड़ी एवरग्रीन होती है। कैटरिना ने फ्लोरल साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज पेअर किया है। लाइट मेकअप में वो बहुत डिसेंट लग रही हैं।
Image credits: our own
श्रग साड़ी
मेहंदी कलर की प्लेन साड़ी पर कैटरीना ने एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज और श्रग पहना है। न्यूड मेकअप और लेयर्ड इयररिंग से लुक कम्प्लीट किया है जिसमें वो लेडी बोस लग रही हैं।
Image credits: our own
व्हाइट रेडी तो वियर साड़ी
कैटरिना ने यहां रेडी तो वियर साड़ी पहना है जिसके साथ हाल्टर नेक ब्लाउज है। मिनिमल मेकअप और व्हाइट ज्वेलरी से उन्होंने लुक कम्प्लीट किया है।