BF के दिल की बढ़ जाएगी धड़कन, जब पहली डेट पर पहनेंगी कटरीना सी 8 साड़ी
Hindi

BF के दिल की बढ़ जाएगी धड़कन, जब पहली डेट पर पहनेंगी कटरीना सी 8 साड़ी

ब्लैक नेट साड़ी
Hindi

ब्लैक नेट साड़ी

कैटरिना ने ब्लैक नेट साड़ी पहना है जिस पर सेक्विन वर्क है। डायमंड एअर्रिंग और ग्लॉसी मेकअप से कैटरिना ने लुक कम्प्लीट किया है जिसमे वो बहुत सुंदर लग रही हैं।


 

Image credits: our own
मस्टर्ड जॉर्जेट साड़ी
Hindi

मस्टर्ड जॉर्जेट साड़ी

मस्टर्ड जॉर्जट साड़ी पर कैटरिनाने वी नेक ब्लाउज पहना है।  खुले बाल और ड्राप इयररिंग से टीम अप किया है जिसमे वो पटोला लग रही हैं।

 

 

Image credits: our own
नेट साड़ी
Hindi

नेट साड़ी

नेट की साड़ी पर हेवी गोटा पट्टी वर्क है। कैटरिना ने न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कम्प्लीट किया है जिसमे वो बहुत ग्रेसफुल लग रही हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

रेडी तो वियर साड़ी

पार्टी में पहनने के लिए कैटरिना ने यहां नेट की रेडी टू वियर साड़ी पहना है।जिसमे टैसल लगे हुए हैं।न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कम्प्लीट किया है जिसमे वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल साड़ी

फ्लोरल साड़ी एवरग्रीन होती है। कैटरिना ने फ्लोरल साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज पेअर किया है।  लाइट मेकअप में वो बहुत डिसेंट लग रही हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

श्रग साड़ी

मेहंदी कलर की प्लेन साड़ी पर कैटरीना ने एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज और श्रग पहना है। न्यूड मेकअप और लेयर्ड इयररिंग से लुक कम्प्लीट किया है जिसमें वो लेडी बोस लग रही हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट रेडी तो वियर साड़ी

कैटरिना ने यहां रेडी तो वियर साड़ी पहना है जिसके साथ हाल्टर नेक ब्लाउज है। मिनिमल मेकअप और व्हाइट ज्वेलरी से उन्होंने लुक कम्प्लीट किया है। 

Image credits: our own

रवीना टंडन के वेस्टर्न आउटफिट में आंटी नहीं, लगेंगी बिटिया

सिर्फ साड़ी नहीं ऑर्गेंजा को 7 तरह से करें स्टाइल, दिखेंगी एकदम कमाल

साड़ी में नहीं दिखेगा थुलथुल पेट, वियर करें 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन

लो भई! अब दूसरी प्री वेडिंग के लिए तैयार राधिका-अनंत,क्रूज में सफर और