डिनर डेट पर लगाएं ग्लैमरस ड्रेस का तड़का,पहनें Niharika Nm से 7 Outfit
lifestyle May 21 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस
Cannes 2024 में अपीयरेंस दे चुकी निहारिका एनएम ने वन साउड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है। लाइम ग्रीन बॉडीकॉन ड्रेस डिनर ड्रेट के लिए परफेक्ट च्वाइज है।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेंन बॉडीकॉन ड्रेस
मिनिमल मेकअप के साथ सीक्वेंन बॉडीकॉन ड्रेस लुक इनहेंस कर देती है। आप भी अपने वार्डरोब में निहारिका एनएम जैसी स्लीवलेस सीक्वेंन बॉडीकॉन ड्रेस जरूर रखें।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक वन पीस ड्रेस
साटन फैब्रिक की प्लेन हॉल्टर नेक वन पीस ड्रेस में निहारिका बेहद हॉट लग रही हैं। आप डिनर डेट के लिए हॉल्टर नेक डार्क शेड चूज कर BF को सरप्राइज कर सकती हैं। र
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क जैकेट विद क्रॉप टॉप
ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ मिरर वर्क जैकेट रंग जमा देगी। आप किसी भी प्लेन टॉप के साथ एम्ब्रॉयडर्ड मिरर वर्क जैकेट और डेनिम पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
रफल स्लीव वन पीस
ऑफशोल्डर दिखने वाली ड्रेस में रफल स्लीव्स अटैच हैं जो निहारिका को स्टनिंग लुक दे रहे हैं। आप भी ड्रेस में कुछ ट्रेंडी लुक कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बैक नॉट हॉल्टर नेक
हॉल्टर नेक ड्रेस के बैक में नॉट निहारिका का ग्लो बढ़ा रही है। आप भी बैक नॉट वाली वन पीस ड्रेस जैसा लुक रिक्रिएट करें।
Image credits: instagram
Hindi
क्रोशिया वर्क शॉर्ट ड्रेस
गर्मियों में दिन के समय अगर आपको कोई आउटफिट नहीं समझ आ रहा है तो निहारिका की क्रोशिया वर्क शॉर्ट ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं।