Lifestyle
जान्हवी ने रिबन ब्लाउज़ पहना है , फ्लोरल साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज़ लुक में चार चांद लगा देता है। अपने टेलर से आप आसानी से ये डिज़ाइन क्रिएट करा सकती हैं।
गोल्डन कलर के ब्लाउज पर जान्हवी ने डिंगल डोरी ब्लाउज़ पहना है। इस तरह का ब्लाउज़ लहंगे पर बहुत शानदार दिखता है।
जान्हवी ने फुल बैकलेस ब्लाउज़ पहना है जिसमे गले में डोरी है। इस तरह का ब्लाउज़ क्रॉप टॉप के साथ बहुत सुंदर लगता है।
लहंगे के साथ वी शेप बैकलेस ब्लाउज़ शानदार लग रहा है। इस तरह का ब्लाउज़ आसानी से डिज़ाइनर से बनवा सकती हैं। इससे लुक भी एन्हैंस होगा।
जान्हवी ने साड़ी में फूल बैकलेस रिबन ब्लाउज़ पहना है। इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन इन दिनों चलन में है। इसे पहन कर आप बहुत सेक्सी लगेंगी।
ये ब्लाउज काफी अलग डिज़ाइन का है। इसमें षट्कोण शेप में बैकलेस डिज़ाइन किया है और मल्टीपल स्ट्रैप है। इस ब्लाउज़ को पहन कर आप पटोला लगेंगी।
आगे-पीछे डोलेंगे सजना,जब पहनेंगी Divya Agarwal के ब्लाउज
हर कोई पूछेगा दाम,जब पहनेंगी Athiya Shetty की डिजाइनर ज्वेलरी
देखता रह जाएगा दीदी का देवर,पहनें Sara Tendulkar के आउटफिट
50 में लगेंगी 25 की ! फॉलो करें मलाइका अरोड़ा का डाइट प्लान