Pongal पर खिलेंगी आप, जब पहनेंगी Kajal Aggarwal के 10 सूट-साड़ी
Hindi

Pongal पर खिलेंगी आप, जब पहनेंगी Kajal Aggarwal के 10 सूट-साड़ी

Hindi

शिमरी डिजाइन सूट

अगर आप नई-नवेली दुल्हन है और ससुराल में पहली बार पोंगल मना रही है तो शिमरी डिजाइन सूट ट्राई करें। काजल अग्रवाल का ये सूट सेसी लुक दे रहा है। आप भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

व्हाइट साड़ी

व्हाइट साड़ी में काजल हूर लग रही हैं। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है। आप साड़ी को सिंपल ब्लाउज और नो ज्वेलरी लुक के साथ पहनें। 

Image credits: insta
Hindi

लॉन्ग कट कुर्ती

लॉन्ग कट कुर्ती जीन्स और लैंगिग दोनों के साथ अच्छी लगती है। पोंगल पर आप इसे भी ऑप्शन बना सकती हैं। मार्केट में इस तरह की कुर्ती मिल जाएंगी सेटल मेकअप के साथ ये अटायर खिलेगा।

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक साड़ी

काजल अग्रवाल की ब्लैक साड़ी रॉयल लुक दे रही है। पोंगल पर आप ये साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज और नो ज्वेलरी संग कैरी करें। सेटलड मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: insta
Hindi

शरारा सेट

पोंगल के लिए शरारा सेट भी बेस्ट ऑप्शन है। ठंड के मौसम में से आपको ठंड से बचाने के साथ स्टाइलिश भी दिखाए। एक्ट्रेस ने नेवी ब्लू एंब्रॉयडरी शरारा सेट कैरी किया है। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

आजकल प्रिंटेड साड़ी क्रेज में है। अगर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो  काजल अग्रवाल की प्रिंटेड साड़ी से इंसिप्रेशन लें। मार्केट में इस पैटर्न पर कई साड़ियां मिल जाएंगी। 

Image credits: insta
Hindi

अनारकली सूट

अगर ससुराल में पहली बार पोंगल मना रही हैं तो काजल अग्रवाल क अनारकली सूट बेस्ट है। सूट में हैवी वर्क है। आप इसे सिंपल लैगिंग और प्लाजों संग वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

नेट साड़ी

पोंगल पर आप काजल अग्रवाल की तरह वाइब्रेंट कलर की  नेट साड़ी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने यलो साड़ी को चुना है। जिसमें नेट के साथ फ्लावल वर्क है। उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है।

Image credits: insta

बिना घी मावा के मकर संक्रांति पर बनाएं गुजरात के फेमस थाबड़ी पेड़े

अमीरों के भी बस की बात नहीं ये चावल ! 2KG के दाम में खरीद लेंगे गोल्ड

मकर संक्रांति पर देखते रह जाएंगे सब,पहनें Anupama की किंजल के आउटफिट

साउथ इंडस्ट्री की इकलौती "लेडी स्टार" जिसके पास है प्राइवेट जेट