Lifestyle

Kiara Advani के 10 देसी ब्लाउज पर आ जाएगा दिल

Image credits: our own

मल्टीकलर ब्लाउज

पोल्काडॉट साड़ी को कियारा ने मल्टीकलर ब्लाउज संग पेयर किया है। जो यूनिक लग रहा है। आप भी ये ब्लाउज ट्राई करें। एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग्स और सेटल मेकअप से लुक को लास्ट टचअप दिया।

Image credits: our own

बलून डिजाइन ब्लाउज

ब्लून डिजाइन ब्लाउज में कियारा हीरोइन लग रही हैं। आप भी कियारा के इस ब्लाउज को रिक्रिएट करें। प्लेन साड़ी संग ये ब्लाउज ज्यादा जंचते हैं। लाइट मेकअप और हैवी इयररिंग्स सुंदर लगेंगे

Image credits: our own

पफ स्लीव ब्लाउज

प्रिंटेड ग्रीन लहंगे को एक्ट्रेस ने पफ स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया है। जो सेसी लुक दे रह है। आप भी सिंपल सोबर लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कियारा ये लुक ट्राई करें। 

Image credits: our own

सिल्वर डिजाइन ब्लाउज

सिल्वर डिजाइन ब्लाउज शादी-वेडिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप भी भाई की शादी में ऐसा ब्लाउज डिजाइन करवा के महफिल लूट सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये ब्लाउज खिलेगा।

Image credits: our own

हैवी एंब्रॉयजडी साड़ी

रफल बंधनी साड़ी में कियारा सुंदर लग रही हैं। आप भी हैवी ब्रालेट ब्लाउज और रफल साड़ी संग कियारा जैसा लुक रिक्रिएट करें। मिनिमल साड़ी हैवी है इसलिए लिपस्टिक न्यूड रखें।

Image credits: our own

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन का क्रेज फिर लौट आया है। कियारा ने वन स्ट्रिप गोल्डन मिरर ब्लाउज मैचिंग लहंगे के साथ टीमअप किया है। आप इसे साड़ी संग कैरी करें 

Image credits: our own

हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन

हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन सिंपल साड़ी को एट्रेक्टिव लुक देते हैं। कियारा ने सीक्वेन साड़ी के साथ ये ब्लाउज कैरी किया है। आप  चाहें तो नेट और ऑर्गेंजा साड़ी संग इस ब्लाउज को पहनें।

Image credits: our own

वेलवेट ब्लाउज

ब्रालेट पैटर्न पर वेलवेट ब्लाउज साड़ी संग खूब जंचते हैं। कियारा ने डीपनेक ब्लाउज को लहंगे के साथ पहना है। आप ब्लाउज डिजाइन को साड़ी संग वियर करें। 

Image credits: our own

Pongal पर खिलेंगी आप, जब पहनेंगी Kajal Aggarwal के 10 सूट-साड़ी

बिना घी मावा के मकर संक्रांति पर बनाएं गुजरात के फेमस थाबड़ी पेड़े

अमीरों के भी बस की बात नहीं ये चावल ! 2KG के दाम में खरीद लेंगे गोल्ड

मकर संक्रांति पर देखते रह जाएंगे सब,पहनें Anupama की किंजल के आउटफिट