Lifestyle

सबके बस की बात नहीं 'यम नियम'जिसके लिए PM मोदी ने किया अन्न का त्याग

Image credits: our own

प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी की कठोर तपस्या

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश उत्सुक हैं। इससे इतर PM मोदी प्राण प्रतिष्ठा से पहले शास्त्रों के नियमों का पालन कर रहे हैं जिनका पालन करना हर किसी के बस में नहीं। 

Image credits: Instagram

किन नियमों का पालन कर रहे पीएम मोदी ?

पीएम मोद प्राण प्रतिष्ठा से पहले यम नियम का पालन करने का दृण संकल्प लिया है। वह 12 जनवरी से इसका विशेष पालन कर रहे हैं। उन्हें भौतिक सुवधिाओं को त्याग रखा है।

Image credits: Instagram

आखिर क्या है यम नियम ?

यम नियम प्राण प्रतिष्ठा से पहले की प्रक्रिया है। जिसमें यमजान स्वयं को मूर्ति स्थापना के लिए शुद्ध करने कठोर नियमों का पालन करते हैं। ये अष्टांग योग के आठ भाग का पहला नियम है।

Image credits: our own

नारियल पानी का सेवन

पीएम मोदी ने जल भी त्याग रखा है वह जल की जगह केवल नारियल पानी का सेवन कर रहे हैं। इसके साथ ही वह लगातार अपना काम भी कर रहे हैं।

Image credits: our own

दक्षिण के मंदिरों में पूजा-अर्चना

11 दिनों में पीएम मोदी कामकाज के साथ अनुष्ठान भी कर रहे हैं। वह लगातार दक्षिण में स्थित श्रीराम से जुड़े मंदिरों में पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं जो उनके जीवन का अहम हिस्सा रहे।

Image credits: our own

पीएम मोदी ने किया बिस्तर का त्याग

अन्न-जल के साथ पीएम मोदी ने बिस्तर का त्याग भी किया है। वह दिल्ली की कड़कड़ाती सर्दी में जमीन में कंबल बिछाकर सो रहे हैं। ये भी यम नियम अनुष्ठान का हिस्सा है।
 

Image credits: our own

पीएम मोदी ने किया बिस्तर का त्याग

अन्न-जल के साथ पीएम मोदी ने बिस्तर का त्याग भी किया है। वह दिल्ली की कड़कड़ाती सर्दी में जमीन में कंबल बिछाकर सो रहे हैं। ये भी यम नियम अनुष्ठान का हिस्सा है।
 

Image credits: our own
Find Next One