Lifestyle
अयोध्या नए कलेवर में दिख रही है। हर तरफ बस 22 जनवरी का इंतजार है। जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। केंद्र से लेकर योगी सरकार तक तैयारियों में जुटी है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से भारत नहीं बल्कि दुनियाभर के देशों में अयोध्या इस वक्त केंद्र बिंदु बनी हुई है। हर कोई इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए उत्सुक है।
राम मंदिर की निर्माण से अयोध्या एयरपोर्ट तक शहर विकास की नई गाथा लिख रहा है। इसी बीच शहर में जमीनों के दाम 10 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं।
हाल में बिग बी ने अयोध्या ने 14 करोड़ की जमीन खरीद है अगर आप भी अयोध्या में जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
जमीन खरीदने से पहले प्रॉप्रर्टी टाइटल की जांच करें। सरकार की ओर से आवासीय भूखंडो की कीमत 37,870 और मंदिर,मठ के पास 53,805 रुपए प्रति वर्ग तय की गई है।
जमीन खरीदते वक्त एग्रीकल्चर और रेसिडेंशियल एरिया का ध्यान रखें। इसी को देखते हुए रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन और ऑफाइन दोनों तरह से एप्लाइ किया जा सकता है।
सेक्शन 1993 के अनुसार अयोध्यार में राम मंदिर के नजदीक यदि किसी जमीन जायदाद है तो जरूरत पड़ने पर सरकार उसे ले सकती है जिसके बदले मुआवजा मिलेगा।
वहीं अगर आप राम मंदिर के पास बिजनेस या इंडस्ट्री खोलना चाहते हैं तो इस बात का विशेषतौर पर ध्यान रखना होगा की इससे आमजन की आस्था को ठेस न पहुंचे।