मल्टीकलर स्ट्रिप्ड साड़ी पर सुरभि येलो बैकलेस स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी meesho पर 800 रू तक मिल जाएगी ,टेलर से सेम पैटर्न का ब्लाउज स्टिच करा कर आप भी कमाल लगेंगी।
ऑफिस में कोई पार्टी है तो ये ब्लैक ब्लाउज का स्टाइल फौरन टेलर से कह क्र डिज़ाइन करा ले। इस के साथ जूड़ा बनाएंगी तो बॉस की नज़र आप पर से हटेगी नहीं।
डबल बेस येल्लो बैकलेस आप भाई की हल्दी सेरेमनी में ट्राई कर सकती हैं। इसका डिज़ाइन भी थोड़ा डिफरेंट है जिसे पहन कर आप बहुत स्टाइलिश लगेंगी।
अगर आप सेक्सी दिखना चाहती हैं तो ये ब्लाउज आपको पहली नज़र में पसंद आ जाएगा। इसे पहन कर आप किसी भी फंक्शन में जाएं लोगों की नज़रें आप पर जमी रहेंगी।
लैवेंडर कलर तो होता ही शानदार है ऊपर से बैकलेस ब्लाउज, आप इस लुक में हुस्न परी लगेंगी।
सुरभि ने इटैलियन सिल्क रेड साड़ी पर मल्टीकलर बैकलेस ब्लाउज है। ये साड़ी ऑनलाइन 2000 रूपये में मिल जाएगी। रेड साड़ी पर बैकलेस ब्लाउज खूब खिलता है ,इसे पहन कर आप फुलझड़ी लगेंगी।
अगर सहेली की सगाई में आपको ग्लैमरस दिखना है तो इस तरह का ब्लाउज फौरन स्टीच करा ले. सेक्विन साड़ी पर बैकलेस ब्लाउज सोने पर सुहागा जैसा होता है।
अगर आप रेट्रो लुक चाहती हैं तो ये डोरी ब्लाउज डिज़ाइन कराएं और इसके साथ पहने ऑक्सीडाइज़ ज्वेलरी। एक दम शानदार लगेंगी।