पार्टी में 'जरा हट के' लुक के लिए ट्राई करें नेट डिजाइनर ब्लाउज
lifestyle Mar 12 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
लेयर्ड बटरफ्लाई स्लीव नेट ब्लाउज डिजाइन
शिल्पा शेट्टी का लाइट नेट कलर ब्लाउज यलो साड़ी के साथ कयामत ढा रहा है। लेयर्ड बटरफ्लाई स्लीव लुक को और भी अच्छा बना रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइट एम्ब्रॉयडरी के साथ नेट ब्लाउज
साड़ी हो या फिर लहंगा, दोनों में ही नेट के डिजाइनर ब्लाउज गॉर्जियस लुक देते हैं। सिंपल साड़ी के साथ लाइट एम्ब्रॉयडरी वाला नेट ब्लाउज ट्राई किया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी पर्ल एंड एम्ब्रॉडयरी वर्क
सिंपल साड़ी के साथ मृणाल ठाकुर की तरह हैवी एम्ब्रॉडयरी ब्लाउज पार्टी लुक में चार चांद लगा देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बैक नेट फैब्रिक
बैक में वी नेक और नेट फैब्रिक ब्लाउज हैवी साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
नेट फैब्रिक ब्लाउज विद डीप नेटलाइन
डीप नेकलाइन के साथ कढ़ाई वाला नेट ब्लाउज हॉट लुक के लिए कैरी किया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
मिंट ग्रीन पफ स्लीव्स नेट ब्लाउज
कियारा आडवानी ने लहंगे के साथ मिंट ग्रीन पफ स्लीव्स नेट ब्लाउज कैरी किया है। इसे साड़ी के साथ भी पहना जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी लुक के लिए कैरी करें दिव्यांका का लुक
हैवी एंम्ब्रॉयडरी के साथ दिव्यांका त्रिपाठी ने बैक डोरी वाला नेट ब्लाउज कैरी किया है।