Hindi

पार्टी में 'जरा हट के' लुक के लिए ट्राई करें नेट डिजाइनर ब्लाउज

Hindi

लेयर्ड बटरफ्लाई स्लीव नेट ब्लाउज डिजाइन

शिल्पा शेट्टी का लाइट नेट कलर ब्लाउज यलो साड़ी के साथ कयामत ढा रहा है। लेयर्ड बटरफ्लाई स्लीव लुक को और भी अच्छा बना रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट एम्ब्रॉयडरी के साथ नेट ब्लाउज

साड़ी हो या फिर लहंगा, दोनों में ही नेट के डिजाइनर ब्लाउज गॉर्जियस लुक देते हैं। सिंपल साड़ी के साथ लाइट एम्ब्रॉयडरी वाला नेट ब्लाउज ट्राई किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी पर्ल एंड एम्ब्रॉडयरी वर्क

सिंपल साड़ी के साथ मृणाल ठाकुर की तरह हैवी एम्ब्रॉडयरी ब्लाउज पार्टी लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बैक नेट फैब्रिक

बैक में वी नेक और नेट फैब्रिक ब्लाउज हैवी साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

नेट फैब्रिक ब्लाउज विद डीप नेटलाइन

डीप नेकलाइन के साथ कढ़ाई वाला नेट ब्लाउज हॉट लुक के लिए कैरी किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिंट ग्रीन पफ स्लीव्स नेट ब्लाउज

कियारा आडवानी ने लहंगे के साथ मिंट ग्रीन पफ स्लीव्स नेट ब्लाउज कैरी किया है। इसे साड़ी के साथ भी पहना जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी लुक के लिए कैरी करें दिव्यांका का लुक

हैवी एंम्ब्रॉयडरी के साथ दिव्यांका त्रिपाठी ने बैक डोरी वाला नेट ब्लाउज कैरी किया है। 

Image credits: pinterest

America में क्यों मनाया जाता है "Shreya Ghoshal day"

जीरो फिगर पर सब होंगे फिदा,पहनें Priyanka Chahar के 10 Blouse Design

छरहरा बदन पाने की है चाहत तो काम आएगा Disha Patani का फिटनेस सीक्रेट

Holi पर चांद से ज्यादा खूबसूरत लगेंगी आप,वियर करें 10 Trendy Outfits