Lifestyle

खुद को कुछ इस तरह फिट रखती हैं शाहरुख खान की एक्ट्रेस नयनतारा

Image credits: instagram

नयनतारा रखती हैं फिटनेस का ध्यान

शाहरुख खान की फिल्म जवान की एक्ट्रेस नयनतारा के फैंस अक्सर उनकी फिट बॉडी का राज जानना चाहते हैं। दो बच्चों की मां नयनतारा फिटनेस डाइट और एक्सरसाइज के कारण एकदम फिट है। 

Image credits: instagram

वर्कआउट से रखती हैं बॉडी फिट

नयनतारा बॉडी को फिट रखने के लिए रोजाना वर्कआउट भी करती है। उन्हें रोजाना वॉक करना पसंद है। 

Image credits: instagram

डाइट के साथ नहीं करती हैं समझौता

38 साल की नयनतारा फिगर को मेंटेन रखने के लिए डाइट के साथ समझौता नहीं करती हैं। 

Image credits: instagram

क्रैश डाइट नहीं करती हैं पसंद

नयनतारा को खाने में हेल्दी फूड्स खाना पसंद है। वो खाने में फल, सब्जियां, मीट और अंडे का सेवन करती है। क्रैश डाइट नयनतारा को पसंद नहीं है। 

Image credits: instagram

वेट रखती हैं कंट्रोल

नयनतारा को अच्छी तरह से पता है कि खानपान या फिर वर्कआउट पर ध्यान न देने पर वेट तेजी से बढ़ता है। इसलिए वो वेट कंट्रोल रखने पर इन दोनों पर खास फोकस रखती हैं। 

Image credits: instagram

नारियल पानी से है प्यार

एक्ट्रेस नयनतारा को स्किन की देखभाल के लिए रोजाना नारियल पानी पीना अच्छा लगता है। ये वेट कंट्रोल के साथ ही स्किन ग्लो को भी बनाए रखता है। 

Image credits: instagram

फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए योग

मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए योग से बेहतर कुछ नहीं होता है। नयनतारा को रोजाना योग करना पसंद है ताकि वो खुद को मेंटली फिट रख सकें। 

Image credits: instagram

रमजान में लगेंगी शहज़ादी, जब पहनेंगी हिना खान की इयररिंग

रमजान में पहने सारा अली खान के कॉटन सूट, सिर्फ 800 रूपये में

अम्मी भी उतारेंगी नज़र , जब रमज़ान में पहनेंगी पाकिस्तानी सूट

भूलकर भी मत जाना अकेले,इस सड़क से खत्म हो जाता है धरती का रास्ता