Lifestyle

अम्मी भी उतारेंगी नज़र , जब रमज़ान में पहनेंगी पाकिस्तानी सूट

Image credits: our own

गरारा सेट

इन दिनों गरारा काफी ट्रेंड में है अगर आप सिंपल लुक में अगर गरारा पहनना चाहती हैं तो ये पैटर्न बेस्ट रहेगा।

Image credits: our own

येलो लेयर्ड कुर्ता सेट

अगर आप थोड़ा हैवी एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट पहनना चाहते हैं तो हानिया अमीर का यह कुर्ता सेट अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसे पहन कर आप शहज़ादी लगेंगी।

Image credits: our own

व्हाइट ऑर्गेनसा कुर्ता सेट

व्हाइट कलर का यह हेवी एंब्रायडर्ड ऑर्गेनसा कुर्ता सेट अगर आप रमजान या ईद में पहनती हैं तो लोग आपको जरूर कंप्लीमेंट करेंगे। 

Image credits: our own

व्हाइट कॉटन कुर्ता सेट

व्हाइट कलर का यह कॉटन कुर्ता डिजाइन बहुत ही ग्रेसफुल है। रमजान के लिए यह कुर्ता सेट बेस्ट रहेगा।

Image credits: our own

नेवी ब्लू कुर्ता सेट

नेवी ब्लू कलर बहुत ही अपीलिंग होता है ऑर्गेनसा और जॉर्जेट मिक्स यह कुर्ता सेट अगर आप पहनती हैं तो आपकी पर्सनेलिटी बहुत रिच लगेगी। इसके साथ मेटल की इयररिंग पेयर करें डीसेंट लगेंगी।

Image credits: our own

मदर डॉटर कोंबो

अगर आप चाहती हैं कि आपकी बिटिया भी आप ही की तरह नजर आए तो ऑनलाइन शॉपिंग एप पर मदर डॉटर कोंबो मौजूद है इसे आप रमजान और ईद में पहनेगी तो लोग आपकी भी नजर उतारेंगे और आपकी बेटी की भी।

 

Image credits: our own

ऑर्गेनसा पाकिस्तानी सूट

लाइट ब्लू कलर  पाकिस्तानी सूट पर ऑर्गेनसा का एंब्रॉयडरी दुपट्टा है नानी आमिर ने इसके साथ ड्रॉपडेंगल इयररिंग पहनी है इस तरह का सूट मीशो पर आपको आसानी से ढाई से ₹3000 में मिल जाएगा।

Image credits: our own

भूलकर भी मत जाना अकेले,इस सड़क से खत्म हो जाता है धरती का रास्ता

पार्टी में 'जरा हट के' लुक के लिए ट्राई करें नेट डिजाइनर ब्लाउज

जीरो फिगर पर सब होंगे फिदा,पहनें Priyanka Chahar के 10 Blouse Design

छरहरा बदन पाने की है चाहत तो काम आएगा Disha Patani का फिटनेस सीक्रेट