अम्मी भी उतारेंगी नज़र , जब रमज़ान में पहनेंगी पाकिस्तानी सूट
Image credits: our own
गरारा सेट
इन दिनों गरारा काफी ट्रेंड में है अगर आप सिंपल लुक में अगर गरारा पहनना चाहती हैं तो ये पैटर्न बेस्ट रहेगा।
Image credits: our own
येलो लेयर्ड कुर्ता सेट
अगर आप थोड़ा हैवी एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट पहनना चाहते हैं तो हानिया अमीर का यह कुर्ता सेट अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसे पहन कर आप शहज़ादी लगेंगी।
Image credits: our own
व्हाइट ऑर्गेनसा कुर्ता सेट
व्हाइट कलर का यह हेवी एंब्रायडर्ड ऑर्गेनसा कुर्ता सेट अगर आप रमजान या ईद में पहनती हैं तो लोग आपको जरूर कंप्लीमेंट करेंगे।
Image credits: our own
व्हाइट कॉटन कुर्ता सेट
व्हाइट कलर का यह कॉटन कुर्ता डिजाइन बहुत ही ग्रेसफुल है। रमजान के लिए यह कुर्ता सेट बेस्ट रहेगा।
Image credits: our own
नेवी ब्लू कुर्ता सेट
नेवी ब्लू कलर बहुत ही अपीलिंग होता है ऑर्गेनसा और जॉर्जेट मिक्स यह कुर्ता सेट अगर आप पहनती हैं तो आपकी पर्सनेलिटी बहुत रिच लगेगी। इसके साथ मेटल की इयररिंग पेयर करें डीसेंट लगेंगी।
Image credits: our own
मदर डॉटर कोंबो
अगर आप चाहती हैं कि आपकी बिटिया भी आप ही की तरह नजर आए तो ऑनलाइन शॉपिंग एप पर मदर डॉटर कोंबो मौजूद है इसे आप रमजान और ईद में पहनेगी तो लोग आपकी भी नजर उतारेंगे और आपकी बेटी की भी।
Image credits: our own
ऑर्गेनसा पाकिस्तानी सूट
लाइट ब्लू कलर पाकिस्तानी सूट पर ऑर्गेनसा का एंब्रॉयडरी दुपट्टा है नानी आमिर ने इसके साथ ड्रॉपडेंगल इयररिंग पहनी है इस तरह का सूट मीशो पर आपको आसानी से ढाई से ₹3000 में मिल जाएगा।