न लगेगी भूख, न होगी कमज़ोरी- रमज़ान में फॉलो करें ये डाइट चार्ट
lifestyle Mar 11 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
14 घण्टे की फास्टिंग
रमज़ान में रोज़ेदार 12 से 14 घण्टे की फास्टिंग करते हैं, मतलब सूरज निकलने से पहले शहरी खा लेते हैं और सूरज डूबने के समय इफ्तारी करते हैं। इस दौरान कुछ कुछ भी खाया पिया नहीं जाता है।
Image credits: our own
Hindi
पौष्टिक आहार लें
खाने में पौष्टिक आहार लेंगे तो बॉडी हाइड्रेटेड रहेगी और कमजोरी का एहसास नहीं होगा। हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप रोज़े के साथ सेहत का ख्याल भी रख सकते हैं
Image credits: our own
Hindi
चाय कॉफी करें इग्नोर
रमजान में अगर आप छाछ नारियल पानी या लस्सी का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद रहेगी जबकि चाय और कॉफी बॉडी को डिहाइड्रेट करने का काम करती है, इसलिए चाय और कॉफी इग्नोर करें।
Image credits: our own
Hindi
इफ्तारी में खीरा और तरबूज जरूर शामिल करें
आमतौर पर दिन भर में किसी को भी 8 ग्लास पानी जरूर पीना चाहिए जो रमजान में आप नहीं पी पाते हैं। ऐसे में इफ्तारी के समय अपनी डाइट में खीरा, तरबूज, जैसी चीजों को शामिल कर सकते हैं।
Image credits: our own
Hindi
सहरी में लें प्रोटीन
सहरी के वक्त प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चीजों का सेवन करें जैसे की ओट्स ड्राई फ्रूट मूंग की दाल इससे आपको दिन भर भूख नहीं लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
खजूर से खोलें रोज़ा
फल को इफ्तार में जरूर शामिल करें, इफ्तारी में तालाब होना मसालेदार भोजन करने के बजाय खजूर और फल से रोज मुकम्मल करें खजूर में आयरन होता है।
Image credits: stockphoto
Hindi
पानी जरूर पिए
सहरी और इफ्तारी में कोशिश करें कि कुछ भी खाने से पहले पानी जरूर पिए और मिनरल से भरपूर खाने को डाइट में शामिल करें।
Image credits: our own
Hindi
कम खाएं
फास्टिंग हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होती है क्योंकि यह बॉडी को फिल्टर करती है ऐसे में रमजान में इफ्तारी और सहरी के समय बहुत ज्यादा ना खाएं। लिमिटेड खाएं और पौष्टिक आहार लें