हेवी ब्रेस्ट में लगेंगी हॉट, कॉपी करें Rani Mukherji स्टाइल साड़ी
Hindi

हेवी ब्रेस्ट में लगेंगी हॉट, कॉपी करें Rani Mukherji स्टाइल साड़ी

Hindi

रेड सैटिन साड़ी

रानी ने  रेड कलर की प्लेन सैटिन साड़ी पहनी है। सैटिन साड़ी में बॉडी स्लिम लगती है और यह साड़ी बजट फ्रेंडली भी होती है जो आसानी से 1200 ₹1500 में मिल जाती है।

Image credits: our own
Hindi

सिल्क प्लेन साड़ी

सिल्क की साड़ी में वेट कम लगता है। रानी ने यहां बटरफ्लाई नेक स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। इस साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं बाजू कम लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

रानी ने रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने नॉर्मल ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। बनारसी साड़ी के साथ हील पहने। वेट कम नजर आएगा।

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल साड़ी

शिफॉन की फ्लोरल साड़ी पर रानी ने हॉल्टर व नेक ब्लाउज पहना है। शिफॉन की साड़ी में भी वेट कम लगता है और वी नेक ब्लाउज में आपके ब्रेस्ट की साइज कम लगती है।

Image credits: our own
Hindi

प्लेन जॉर्जेट साड़ी

जॉर्जेट साड़ी में वेट काफी कम लगता है क्योंकि यह लूज होता है। रानी ने यहां प्लेन साड़ी पर गोल्डन ब्लाउज स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है जिसमें वह शानदार लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट कॉटन साड़ी

वैसे तो कॉटन साड़ी में वेट ज्यादा लगता है लेकिन अगर आप रानी मुखर्जी की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवाती हैं तो आपका ब्रेस्ट साइज कम लगेगा।

 

Image credits: our own
Hindi

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी को हील के साथ पहनने से सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं रानी ने यहां एल्बो स्लीव्स पहना है जिसमें वह सचमुच रानी लग रही है।

Image credits: our own

अब नहीं फूलेगा पेट,मिनटों में गैस-ब्लोटिंग से राहत देंगी ये 5 ड्रिंक्स

पेट की थुलथुल चर्बी को PM मोदी की फेवरेट सब्जी कर देगी एकदम अंदर...

100 टका लगेंगी हीरोइन,पहने Ayushmann Khurrana की बीवी जैसी Dress

सांसू दे देंगी शगुन में हार, पहन कर तो देखें Aditi Rao के जैसी साड़ी