Lifestyle
रानी ने रेड कलर की प्लेन सैटिन साड़ी पहनी है। सैटिन साड़ी में बॉडी स्लिम लगती है और यह साड़ी बजट फ्रेंडली भी होती है जो आसानी से 1200 ₹1500 में मिल जाती है।
सिल्क की साड़ी में वेट कम लगता है। रानी ने यहां बटरफ्लाई नेक स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। इस साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं बाजू कम लगेगी।
रानी ने रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने नॉर्मल ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। बनारसी साड़ी के साथ हील पहने। वेट कम नजर आएगा।
शिफॉन की फ्लोरल साड़ी पर रानी ने हॉल्टर व नेक ब्लाउज पहना है। शिफॉन की साड़ी में भी वेट कम लगता है और वी नेक ब्लाउज में आपके ब्रेस्ट की साइज कम लगती है।
जॉर्जेट साड़ी में वेट काफी कम लगता है क्योंकि यह लूज होता है। रानी ने यहां प्लेन साड़ी पर गोल्डन ब्लाउज स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है जिसमें वह शानदार लग रही है।
वैसे तो कॉटन साड़ी में वेट ज्यादा लगता है लेकिन अगर आप रानी मुखर्जी की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवाती हैं तो आपका ब्रेस्ट साइज कम लगेगा।
कांजीवरम साड़ी को हील के साथ पहनने से सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं रानी ने यहां एल्बो स्लीव्स पहना है जिसमें वह सचमुच रानी लग रही है।