अब नहीं फूलेगा पेट,मिनटों में गैस-ब्लोटिंग से राहत देंगी ये 5 ड्रिंक्स
lifestyle Apr 23 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
ब्लोटिंग गैस की समस्या से मिलेगा छुटकारा
गैस और ब्लोटिंग की समस्या से परेशान रहते हैं तो दवाइयो की जगह है हम आपके लिए कुछ आयुर्वेद ड्रिंक लेकर आए हैं जो ना ही शरीर को नुकसान पहुंचाएगा और ना ही इसके साइड अफैक्ट्स हैं।
Image credits: our own
Hindi
घर पर तैयार कर सकते हैं आयुर्वेदिक ड्रिंक
गैस से छुटकारा पाने के लिए इनआयुर्वेदिक ड्रिंक को घर पर तैयार कर सकते हैं और इन्हें बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता। तो चलिए जानते हैं कि आप इन्हें कैसे तैयार कर सकते हैं।
Image credits: our own
Hindi
जीरे का पानी
गैस व ब्लोटिंग की समस्या से निजात पाने के लिए जीरे का पानी फायदेमंद होता है। आप जीरे को पानी में तब तक उबले जब तक की आधा न रह जाए और इसको छान कर पी ले।
Image credits: our own
Hindi
अदरक शहद की चाय
ब्लोटिंग की समस्या पर एक अदरक टुकड़े को घिसकर उबाले और उसे शहद और नींबू में मिलाकर पी लें। इससे गैस और ब्लोटिंग की समस्या से आराम मिलता है।
Image credits: our own
Hindi
हींग का पानी
अगर कुछ ज्यादा ही ब्लोटिंग होती है तो हींग के पानी का सेवन कर सकते हैं गुनगुने पानी में चुटकी भर हींग डालकर पीने से एसिडिटी और गैस की समस्या से तुरंत राहत मिलती है।
Image credits: our own
Hindi
पुदीने की चाय
शरीर को ठंडक देने वाला पुदीना ब्लोटिंग और गैस से भी राहत देने में सहायक होता है। आप इसे पानी में उबालकर छानकर पी सकते हैं। यह एसिडिटी की प्रॉब्लम से भी निजात दिलाता है।
Image credits: our own
Hindi
धनिए का पानी
गैस और ब्लोटिंग की समस्या दूर करने के लिए धनिया के बीजों को पानी में उबालें और फिर इसे छान कर पी लें। थोड़ी देर में आपको ब्लोटिंग और गैस दोनों से राहत मिल जाएगी