चमकेंगी सोने से ज्यादा!अक्षय तृतीया में पहनें Madhuri Dixit सी 7 Saree
Image credits: insta
ब्लू बीड्स साड़ी
माधुरी दीक्षित ने अपने लुक को ब्लू बीड्स साड़ी के साथ पूरा किया है। साड़ी के बॉर्डर में मल्टीकलर बीड्स हैंड एम्ब्रॉयडरी की मदद से पेयर किए गए हैं।
Image credits: insta
बंधेज पर्पल पिंक साड़ी
किसी ओकेजन या पूजा में बंधेज साड़ियां खूब फबती हैं। टू कलर कॉम्बिनेशन की बंधेज साड़ी साटन, जॉर्जेट या शिफॉन में आसानी से मिल जाती हैं।
Image credits: insta
टील ग्रीन पैठानी साड़ी
Paithani sari में माधुरी दीक्षित का महाराष्ट्रियन लुक किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहा है। सिल्क साड़ी के बॉर्डर में गोल्ड जरी वर्क किया गया है। अक्षय तृतीया में ऐसा लुक कमाल लगेगा।
Image credits: insta
बूटी बनारसी सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ियों का रौब हमेशा रहता है। आपको वार्डरोब में भी बनारसी सिल्क साड़ी जरूर होगी। आप अक्षय तृतीया में सजने के लिए बूटी बनारसी साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: insta
रानी पिंक सिल्क साड़ी
माधुरी दीक्षित ने सिल्क रानी पिंक कलर की साड़ी से लुक पूरा किया है। साथ में टेम्पल ज्वेलरी और पिंक बिंदी लुक को इनहेंस कर रही है।
Image credits: insta
सीक्वेंन नेट साड़ी
गर्मियों में अगर सिल्क साड़ी पहनने का मन नहीं है तो आप सीक्वेंन नेट साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज संग भी लुक पूरा कर सकती हैं। साथ में सिग्नेचर ईयररिंग्स जरूर पहनें।
Image credits: insta
नेट फ्लोरल साड़ी
गर्मियों में फ्लोरल लुक मूड फ्रेश कर देता है। आप भी माधुरी दीक्षित की तरह नेट कटआउट फ्लोरल साड़ी से लुक पूरा कर सकती हैं। साथ में फ्लोरल लुक वाली ईयररिंग्स पहनना न भूलें।