Lifestyle

रजनीकांत को इस मामले में टक्कर देता है ये साउथ एक्टर, जानिए Net Worth

Image credits: insta

एक्टर थलपति विजय की 10वीं मार्कशीट वायरल

साउथ एक्टर थलापति फिलहाल अपनी मार्कशीट के वायरल होने के कारण चर्चा में हैं। सितंबर में 'GOAT' फिल्म में धमाल माचने की तैयारी करने वाले एक्टर लाखों दिलों की धड़कन हैं। 

Image credits: insta

करोड़ों में कमाते हैं साउथ एक्टर Thalapathy Vijay

साउथ के सुपरस्टार थलापति (Thalapathy Vijay) को आज हर कोई जानता है। केवल साउथ ही नहीं हिंदी सिनेमा प्रेमी भी उनकी फिल्मों को पसंद करते हैं। जानिए थलापति विजय की नेट वर्थ कितनी है। 

Image credits: insta

थलपति विजय की पहली कमाई थी 500 रु.

थलपति विजय ने 10 साल की छोटी उम्र में ही पहली फिल्म की थी। उनकी पहली कमाई 500 रु थी। आज विजय साउथ इंडस्ट्री के हाइयेस्ट पेड एक्टर में शुमार हैं। 
 

Image credits: insta

फिल्मों से मोटी फीस वसूल रहे हैं थलपति विजय

थलपति विजय फिल्मों में मोटी फीस वसूल कर रहे हैं। मीडिया सोर्स की मानें तो विजय फिल्म LEO के लिए 130 करोड़ फीस ली है। TOI की मानें तो थलपति विजय की नेटवर्थ 600 करोड़ के करीब है। 

Image credits: insta

जोसेफ विजय लेते हैं सबसे ज्यादा फीस

तमिल फिल्म के सुपरस्टार जोसेफ विजय एक फिल्म का 130 से 200 CR करोड़ तक फीस लेते हैं। रजनीकांत दूसरे नंबर के हाइयेस्ट पेड एक्टर हैं। 

Image credits: insta

महंगी कार के शौकीन हैं थलपति विजय

थलपति विजय के पास Rolls Royce Ghost, Audi A8 L, फैंसी कार BMW i7 xDrive 60 लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। कुल कार की कीमत 8 करोड़ के करीब है।

Image credits: insta

करोड़ों के बंगले में रहते हैं थलपति विजय

थलपति विजय पास चेन्नई में करोड़ों का बंगला भी है। समुंदर किनारे बसे बंगले की कीमत 80 करोड़ तक है। 

Image credits: insta

इस वॉटर के कारण Madhuri Dixit की उम्र 57 में भी लगती है 27 जैसी...

फिगर 36 हो या 38, चबी गर्ल्स पर फिट बैठेंगे Zareen Khan के ब्लाउज

गर्मी में चाहिए सर्दी का एहसास, तो बैग उठाइये और पहुंच जाइये Auli

पिया का डोलेगा दिल, जब पहनेंगी आलिया से 8 ब्लाउज़ डिज़ाइन