देखते ही होश खो बैठेंगे पतिदेव, पहनकर देखें Sonakshi Sinha के ब्लाउज
Hindi

देखते ही होश खो बैठेंगे पतिदेव, पहनकर देखें Sonakshi Sinha के ब्लाउज

फुल स्लीव फ्रिल ब्लाउज
Hindi

फुल स्लीव फ्रिल ब्लाउज

प्लीजिंग नेकलाइन में सोनाक्षी सिन्हा का फुल स्लीव फ्रिल ब्लाउज कैरी करें। आप किसी भी साड़ी संग ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स प्यारे लगेंगे। 

Image credits: Pinterest
वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

सोनाक्षी सिन्हा ने लाइम ग्रीन साड़ी के साथ वन शोल्डर ब्लाउज टीमअप किया है। अगर आप शोल्डर चौड़े हैं तो लुक फ्लॉन्ट करने के लिए इस ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
एंब्रॉयडरी जैकेट ब्लाउज
Hindi

एंब्रॉयडरी जैकेट ब्लाउज

इन दिनों एंब्रॉयडरी जैकेट ब्लाउज भी खूब क्रेज में है। अगर आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो साड़ी के साथ हैवी वर्क में ऐसा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ में सेटल मेकअप खिलेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शिमरी वर्क ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन पर सोनाक्षी सिन्हा ने शिमरी वर्क ब्लाउज कैरी किया है। जहां ब्रॉड नेक डिजाइन फ्यूजन जोड़ रहा है। उन्होंने गोल्डन इयररिंग्स संग लुक पूरा किया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज

गोल्डन साड़ी संग सोनाक्षी सिन्हा का स्लीवलेस सीक्वेन वर्क जंच रहा है। बाजार में इस तरह का ब्लाउज 500-700 रुपए में मिल जाएगा। साथ में आप ग्रीन स्टोन नेकलेस कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फुग्गा ब्लाउज डिजाइन

पोल्का डॉट पर सोनाक्षी सिन्हा का फुग्गा ब्लाउज आप वियर करें। ये किसी भी प्लेन और प्रिंटेड साड़ी के साथ जंचेगा। आप टेलर से 1000 के अंदर ऐसा ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रालेट विद जैकेट

अगर आप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो सोनाक्षी सिन्हा जैसी ब्रालेट विज जैकेट ब्लाउज ट्राई करें। साड़ी और लहंगा दोनों के साथ आप इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

प्लेन ब्लैक के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने यू नेक डिजाइन में फुल स्लीव साटन ब्लाउज कैरी किया है जो ग्लैम लुक दे रहा है। अगर आप रिवीलिंग नहीं पहनती हैं तो ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

ननद के आगे जीरो राधिका-श्लोका,प्री वेडिंग में पहनी करोड़ों की ड्रेस

स्टाइल में सौतन से चार कदम आगे Kritika Malik,पहनती हैं ऐसे सूट-साड़ी

सहेली का भाई करेगा इशारे, पहन कर तो देखें नायरा कट सूट

छज्जे पर लगेगी छोरों की लाइन, पहन कर तो देखें ट्रेंडी स्लीव्स डिज़ाइन