Lifestyle

Sana makbul,

Image credits: Instagram

पेस्टल साड़ी

गर्मियों के दिनों में पेस्टल कलर सूथिंग लगता है। सना ने पेस्टल साड़ी पर एंब्रॉयडरी फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। खुले बाल, सिल्वरस्टोन इयररिंग और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

बनारसी साड़ी

ग्रैंड फंक्शन के लिए पिंक बनारसी साड़ी बेस्ट ऑप्शन है जिसके साथ सना ने फ्यूशिया ब्लाउज कैरी किया है। बालों का जूड़ा, रोजी मेकअप और गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Sana makbul,

ऑरेंज बनारसी साड़ी

महफिल में अलग नजर आना हैं तो सना की ऑरेंज बनारसी साड़ी कॉपी कर सकती हैं। सना ने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। बालों का जूड़ा, लाइट मेकअप और चांद बाली से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

फ्यूशिया पिंक साड़ी

सना ने फ्यूशिया पिंक सिल्क साड़ी पहना है जिसके साथ टर्टलेनेक फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है।  कानों में गोल्ड स्टड्स, बालों का बन और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पेस्टल सिल्क साड़ी

अगर आप प्लेन साड़ी पहनना चाहती हैं तो सना मकबूल की पेस्टल साड़ी कॉपी कर सकती हैं।इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

रेड प्लेन साड़ी

सना ने यहां प्लेन साड़ी पहनी है जिसके बॉर्डर पर लेस इंसर्ट है। थ्रेड एंब्रायडर्ड ब्लाउज, कानों में चांदबाली, मिनिमल मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

देखते ही होश खो बैठेंगे पतिदेव, पहनकर देखें Sonakshi Sinha के ब्लाउज

ननद के आगे जीरो राधिका-श्लोका,प्री वेडिंग में पहनी करोड़ों की ड्रेस

स्टाइल में सौतन से चार कदम आगे Kritika Malik,पहनती हैं ऐसे सूट-साड़ी

सहेली का भाई करेगा इशारे, पहन कर तो देखें नायरा कट सूट