गर्मियों के दिनों में पेस्टल कलर सूथिंग लगता है। सना ने पेस्टल साड़ी पर एंब्रॉयडरी फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। खुले बाल, सिल्वरस्टोन इयररिंग और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
ग्रैंड फंक्शन के लिए पिंक बनारसी साड़ी बेस्ट ऑप्शन है जिसके साथ सना ने फ्यूशिया ब्लाउज कैरी किया है। बालों का जूड़ा, रोजी मेकअप और गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।
महफिल में अलग नजर आना हैं तो सना की ऑरेंज बनारसी साड़ी कॉपी कर सकती हैं। सना ने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। बालों का जूड़ा, लाइट मेकअप और चांद बाली से लुक कंप्लीट किया है।
सना ने फ्यूशिया पिंक सिल्क साड़ी पहना है जिसके साथ टर्टलेनेक फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। कानों में गोल्ड स्टड्स, बालों का बन और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
अगर आप प्लेन साड़ी पहनना चाहती हैं तो सना मकबूल की पेस्टल साड़ी कॉपी कर सकती हैं।इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग सुंदर लगेगी।
सना ने यहां प्लेन साड़ी पहनी है जिसके बॉर्डर पर लेस इंसर्ट है। थ्रेड एंब्रायडर्ड ब्लाउज, कानों में चांदबाली, मिनिमल मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।