जाह्नवी कपूर ने गुजराती मल्टीकलर लहंगे के साथ ब्रॉड नेक ब्लाउज कैरी किया है। जिसमें स्टोनवर्क है। आप भी हरियाली तीज में ऐसी ब्लाउज संग कोई भी साड़ी पहन अप्सरा लग सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फैंसी ब्लाउज डिजाइन
हरियाली तीज पर आप ऐसा फैंसी ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। जहां ट्यूब ब्लाउज में अलग से जैकेट जोड़ी गई है। आप प्लेन साड़ी संग ऐसा ब्लाउज सिलवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज
लीफ डिजाइन पर मल्टीकलर मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन प्यारा लग रहा है। जहां बॉटम में एक्स्ट्रा साइड जोड़ी गई है। हरियाली तीज में ये ब्लाउज साड़ी-लहंगे में चार चांद लगा देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
यू नेक बीट्स ब्लाउज डिजाइन
यू नेक पैर्टन पर बीट्स ब्लाउज भी प्यारा लग रहा है। ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो इससे बेस्ट ऑप्शन नहीं हो सकता। राजस्थानी ब्लाउज का ये डिजाइन बहुत सेसी लग रहा है जिसे आप पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन
यूनिक लुक के लिए बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन भी अच्छा ऑप्शन है। बाजार में इस पैर्टन से मिलते-जुलते ब्लाउज 2 हजार में मिल जाएंगे। जिसे आप लहंगा-साड़ी दोनों संग चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीक्वेन स्टोन वर्क ब्लाउज
सिल्वर स्टोन पर तैयार ये मल्टीकलर ब्लाउज हरियाली तीज में चार चांद लगा देगा। नेकलाइन को डीप रखते हुए हैवी स्लीव्स दी गई हैं। आप भी इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लावर वर्क ब्लाउज
इन दिनों फ्लावर वर्क भी खूब ट्रेंड में है। इस ब्लाउज में फ्लावर के साथ बीट्स वर्क है। वहीं प्लीजिंग नेकलाइन को लास्टिक से कवर किया गया है। जबकि नीचे की ओर लटकन लगी है।