Mothers Day पर सासू मां लुटाएंगी प्यार,गिफ्ट करें रवीना टंडन की साड़ी
Hindi

Mothers Day पर सासू मां लुटाएंगी प्यार,गिफ्ट करें रवीना टंडन की साड़ी

सॉफ्ट सिल्क साड़ी
Hindi

सॉफ्ट सिल्क साड़ी

रवीना टंडन की येलो साड़ी भी मदर्स पर गिफ्ट कर सकती है। इसमें ब्राउन कलर का चौड़ा बॉर्डर है। एक्ट्रेस प्लेन बन,और हैवी बैंग्ल्स के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta
बनारसी साड़ी
Hindi

बनारसी साड़ी

मदर्स डे पर सासू मां को बनारसी सिल्क साड़ी गिफ्ट करें। राउंड नेक ब्लाउज के साथ ये गॉर्जियस लुक देगी। आप Myntra,Messho से इसे 1 हजार के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: insta
कांचीवरम साड़ी
Hindi

कांचीवरम साड़ी

कांचीवरम साड़ी हर ओकेजन के लिए बेस्ट रहती है। आप भी रवीना टंडन जैसी लाइम येलो साड़ी सासू मां को गिफ्ट कर सकती हैं। साथ में मैचिंग जूलरी भी एड कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

आइवरी साड़ी

इस बार मदर्स डे पर रवीना टंडन की आइवरी साड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं। ब्रॉड नेक ब्लाउज और एमारल्ड जूलरी के साथ ये साड़ी गजब का लुक देगी। 

Image credits: insta
Hindi

नेट साड़ी

अगर कुछ अलग देना चाहती हैं तो रवीना टंडन की नेट साड़ी चुन सकती हैं। मदर्स पर ये साड़ी बेस्ट गिफ्ट रहेगी। उन्होंने फुल स्लीव मैचिंग ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स से लुक पूरा किया है।

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

मम्मा को गिफ्ट देने के लिए रवीना टंडन की सीक्वेन साड़ी भी अच्छा ऑप्शन है। ये 1000-2000 में मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स पहने हैं।

Image credits: insta
Hindi

एंब्रायडरी साड़ी

मदर्स डे पर आप रवीना टंडन जैसी एंब्रॉयडरी साड़ी भी मम्मी को गिफ्ट कर सकती हैं। हैवी गोटे बॉर्डर के साथ ये किसी भी पार्टी में पहनी जा सकती है। 

Image credits: insta

1 लाख पर्ल के गाउन से लेकर Gilded लुक तक, मेट गाला में इंडियन Celebs

देखते ही पहनने का करेगा का मन! वॉर्डरोब में शामिल करें ये शिफॉन साड़ी

मौसम बन जाएगा एवरग्रीन हसीन! गर्मियों में पहनें हरे रंग के 7 शेड्स

छम्मक छल्लो जैसी चहेकेंगी आप,स्टाइल करें Janhvi Kapoor के Blouse