रवीना टंडन की येलो साड़ी भी मदर्स पर गिफ्ट कर सकती है। इसमें ब्राउन कलर का चौड़ा बॉर्डर है। एक्ट्रेस प्लेन बन,और हैवी बैंग्ल्स के साथ लुक कंप्लीट किया है।
मदर्स डे पर सासू मां को बनारसी सिल्क साड़ी गिफ्ट करें। राउंड नेक ब्लाउज के साथ ये गॉर्जियस लुक देगी। आप Myntra,Messho से इसे 1 हजार के अंदर खरीद सकती हैं।
कांचीवरम साड़ी हर ओकेजन के लिए बेस्ट रहती है। आप भी रवीना टंडन जैसी लाइम येलो साड़ी सासू मां को गिफ्ट कर सकती हैं। साथ में मैचिंग जूलरी भी एड कर सकती हैं।
इस बार मदर्स डे पर रवीना टंडन की आइवरी साड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं। ब्रॉड नेक ब्लाउज और एमारल्ड जूलरी के साथ ये साड़ी गजब का लुक देगी।
अगर कुछ अलग देना चाहती हैं तो रवीना टंडन की नेट साड़ी चुन सकती हैं। मदर्स पर ये साड़ी बेस्ट गिफ्ट रहेगी। उन्होंने फुल स्लीव मैचिंग ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स से लुक पूरा किया है।
मम्मा को गिफ्ट देने के लिए रवीना टंडन की सीक्वेन साड़ी भी अच्छा ऑप्शन है। ये 1000-2000 में मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स पहने हैं।
मदर्स डे पर आप रवीना टंडन जैसी एंब्रॉयडरी साड़ी भी मम्मी को गिफ्ट कर सकती हैं। हैवी गोटे बॉर्डर के साथ ये किसी भी पार्टी में पहनी जा सकती है।