Lifestyle

World Cup Final देखने जा रहे अहमदाबाद,इन10 प्लेस पर खाएं स्ट्रीट फूड

Image credits: our own

19 नवबंर को World Cup 2023 का महामुकाबला

19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में अगर आप भी अहमदाबाद जा रहे हैं तो स्ट्रीट फूड का मजा उठाना बिल्कुल न भूलें। 

Image credits: our own

मानेक चौक

ओल्ड अहमदाबाद मे स्थित मानके चौक स्ट्रीट फूड के लिए फेमस है। यहां का स्वाद आपकी जुबान में रस घोल देगा। इसलिए यहां के खाना लुत्फ जरुर उठाएं। 

Image credits: our own

लॉ गार्डन

लॉ गार्डन को अहमदाबाद का दिल कहा जाता है। ढोंकले और क्रिस्पी वड़ा का मजा उठाना है तो इस जगह से बेहतर कुछ नहीं है। 

Image credits: our own

बगदाद फ्राई सेंटर

अगर आप नॉनवेज खाते हैं तो बगदाद फ्राई सेंटर जाना ना भूलें। यहां पर आपको चिकन-मटन को गुजराती मसालों के साथ परोसा जाता है जो लजवाब स्वाद देते हैं। 

Image credits: our own

फूड ट्रक पार्क

फूड ट्रक पार्क घूमने के लिए बेस्ट प्लेस होने के साथ खाने के लिए भी फेमस है। यहां पर गुजराती मन्चूरियन,मीठे, फ्राइड राइस का मजा उठा सकते हैं। 

 

 

 

 

Image credits: our own

इंदुबेन खाखरा

खाखरा अहमदाबाद का फेमस फूड है। ऐसे में अगर आप अहमदाबाद जा रहे हैं तो इंदुबेन खाखरा की दुकान जाना ना भूलें। इस दुकान में अहमदाबादियों की जान बसती है। 

Image credits: our own

बेरा चाय-समोसा सेंटर

गुजराती मसालों से तैयार चाय और समोसा की बात ही अलग है, अगर आप मैच देखने जा रहे हैं तो उससे पहले बेरा चाय-समोसा सेंटर जरुर जाएं। 

Image credits: our own

अहमदाबाद स्ट्रीट फूड पार्क

अहमदाबाद स्ट्रीट फूड पार्क का मजा रात में आता है। यहां पर आधी रात में स्ट्रीट फूड्स का मजा उठा सकते हैं। कहा जाता है, यहां की कचौड़ियां बहुत फेमस है। 

Image credits: our own

नगरपालिका बाजार

नगरपालिका बाजार में गुजराती स्टाइल के साथ पंजाबी स्टाइल खाना बहुत पॉपुलर है। अगर आप यहां जा रहे हैं तो खांडवी का मजा उठाना ना भूलें। 

Image credits: our own

छठी मैया को लगाएं गुड़ की खीर का भोग, जानें खरना प्रसाद की रेसिपी

वेडिंग सीजन में दिखेगा दिलकश अंदाज,कॉपी करें मोनालिसा की 9 साड़ियां

टाटा-अंबानी नहीं, इस शख्स के पास है 100 करोड़ का कार कलेक्शन

World Cup Final की बढ़ेगी गर्मी, हुस्न का तड़का लगाएंगी Dua Lipa