Lifestyle
19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में अगर आप भी अहमदाबाद जा रहे हैं तो स्ट्रीट फूड का मजा उठाना बिल्कुल न भूलें।
ओल्ड अहमदाबाद मे स्थित मानके चौक स्ट्रीट फूड के लिए फेमस है। यहां का स्वाद आपकी जुबान में रस घोल देगा। इसलिए यहां के खाना लुत्फ जरुर उठाएं।
लॉ गार्डन को अहमदाबाद का दिल कहा जाता है। ढोंकले और क्रिस्पी वड़ा का मजा उठाना है तो इस जगह से बेहतर कुछ नहीं है।
अगर आप नॉनवेज खाते हैं तो बगदाद फ्राई सेंटर जाना ना भूलें। यहां पर आपको चिकन-मटन को गुजराती मसालों के साथ परोसा जाता है जो लजवाब स्वाद देते हैं।
फूड ट्रक पार्क घूमने के लिए बेस्ट प्लेस होने के साथ खाने के लिए भी फेमस है। यहां पर गुजराती मन्चूरियन,मीठे, फ्राइड राइस का मजा उठा सकते हैं।
खाखरा अहमदाबाद का फेमस फूड है। ऐसे में अगर आप अहमदाबाद जा रहे हैं तो इंदुबेन खाखरा की दुकान जाना ना भूलें। इस दुकान में अहमदाबादियों की जान बसती है।
गुजराती मसालों से तैयार चाय और समोसा की बात ही अलग है, अगर आप मैच देखने जा रहे हैं तो उससे पहले बेरा चाय-समोसा सेंटर जरुर जाएं।
अहमदाबाद स्ट्रीट फूड पार्क का मजा रात में आता है। यहां पर आधी रात में स्ट्रीट फूड्स का मजा उठा सकते हैं। कहा जाता है, यहां की कचौड़ियां बहुत फेमस है।
नगरपालिका बाजार में गुजराती स्टाइल के साथ पंजाबी स्टाइल खाना बहुत पॉपुलर है। अगर आप यहां जा रहे हैं तो खांडवी का मजा उठाना ना भूलें।