Lifestyle

ट्यूशन पढ़ाती थी ये मॉडल, मिस यूनिवर्स कांटेस्ट में प्लस साइज़ की चर्चा

Image credits: our own

72वें मिस यूनिवर्स में टूटे कई स्टीरियोटाइप

इस साल मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में 2 माएं, एक प्लस साइज मॉडल और दो ट्रांसजेंडर महिलाओं ने भाग लिया।

 

Image credits: our own

नेपाल की जैन गैरेट हैं प्लस साइज मॉडल

नेपाल की जेन गैरेट काफी फैटी हैं लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार गैरेट का फिगर अनहेल्दी हैबिट्स नहीं बल्कि हार्मोनल डिसऑर्डर की वजह से फैटी है।

 

Image credits: our own

गैरेट ने दिया अहम मैसेज

22 साल की गैरेट ने रैंप वॉक के दौरान स्ट्रांग बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज दिया है।

 

Image credits: our own

अमेरिकी भी हैं, नेपाली भी हैं गैरेट

जेन गैरेट  का जन्म अमेरिका में हुआ था।  वह नेपाल के काठमांडू के रहने वाली हैं, पहले वह वॉशिंगटन डीसी में रहा करती थी। 


 

Image credits: our own

बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं जेन दीपिका गैरेट

जैन गैरेट ने काठमांडू से नर्सिंग में बैचलर्स किया था । साल 2018 में यंग लाइफ इन नेपाल के तहत उन्होंने बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया है।

 

Image credits: our own

मिस नेपाल रह चुकी है जेन दीपिका गैरेट

20 मॉडल्स को हराकर जेन गैरेट  ने मिस नेपाल का क्राउन अपने नाम किया था।

Image credits: our own

World Cup Final देखने जा रहे अहमदाबाद,इन10 प्लेस पर खाएं स्ट्रीट फूड

छठी मैया को लगाएं गुड़ की खीर का भोग, जानें खरना प्रसाद की रेसिपी

वेडिंग सीजन में दिखेगा दिलकश अंदाज,कॉपी करें मोनालिसा की 9 साड़ियां

टाटा-अंबानी नहीं, इस शख्स के पास है 100 करोड़ का कार कलेक्शन