अजीब हैं इस देश के नियम, नीली जींस,खुले बाल, लाल लिपस्टिक  है मना
Hindi

अजीब हैं इस देश के नियम, नीली जींस,खुले बाल, लाल लिपस्टिक है मना

लाल लिपस्टिक है बैन
Hindi

लाल लिपस्टिक है बैन

खूबसूरती को निखारने में रेड लिपस्टिक का बड़ा योगदान होता है, लेकिन क्या आप जानती हैं की दुनिया में एक ऐसा देश है जहां लाल लिपस्टिक बैन है।

Image credits: Freepik
बालों को डाई करने पर पाबंदी
Hindi

बालों को डाई करने पर पाबंदी

यही नहीं, यहां आप अपने बालों को डाई भी नहीं कर सकती हैं।  अगर आप यहां बालों को डाई करती हैं तो आपको सजा दी जाएगी।

Image credits: Freepik
बालों के काटने पर भी पहरे
Hindi

बालों के काटने पर भी पहरे

इस देश में बालों के काटने को लेकर भी सख्त नियम है।  यहां सिर्फ 18 प्रकार के बालों की कटिंग की जा सकती है।  अगर आपने कुछ अलग से कट कराया तो आपको सजा मिलेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

नीली जींस है बैन

क्या आप सोच सकते हैं कि किसी देश में नीली जींस पहनना भी मना। इस देश में अगर आप नीली जींस पहनते हैं तो जींस फाड़ दी जाती है या सजा दी जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

नहीं पहन सकते लेदर जैकेट

सर्दियों में लेदर जैकेट कितनी कंफर्टेबल होती है लेकिन सोचिए इस देश में लेदर जैकेट भी बैन है।

Image credits: Freepik
Hindi

बाल खोलकर नहीं घूम सकते

खुले बाल का फैशन तो एवरग्रीन होता है जो सेलिब्रिटीज से लेकर आम लड़कियां भी पसंद करती हैं, लेकिन इस देश में खुले बाल पर पाबंदी है।

Image credits: Freepik
Hindi

नॉर्थ कोरिया में है यह तमाम पाबंदी

हम बात करें नॉर्थ कोरिया की जहां पर छोटी-छोटी चीजों पर पाबंदी है। अगर आप इन नियमों के विरुद्ध जाते हैं तो आपके साथ सख्त कार्रवाई की जाती है।

Image credits: Freepik

35 में लगेंगी रापचिक, पहनकर तो देखें Pooja Hegde के 7 सूट डिज़ाइन

मुड़-मुड़कर देखेंगे मुंडे, कैरी करें Harshaali Malhotra के आउटफिट

पतली कमर टाइट फिगर पर अटक जाएगा BF, पहनें खुशी कपूर से 7 लहंगा और साड़ी

मोहल्ले में गिरेगी बिजली , जब पहनेंगी संजीदा शेख से 8 ब्लाउज डिज़ाइन