अजीब हैं इस देश के नियम, नीली जींस,खुले बाल, लाल लिपस्टिक है मना
lifestyle Jun 02 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:Freepik
Hindi
लाल लिपस्टिक है बैन
खूबसूरती को निखारने में रेड लिपस्टिक का बड़ा योगदान होता है, लेकिन क्या आप जानती हैं की दुनिया में एक ऐसा देश है जहां लाल लिपस्टिक बैन है।
Image credits: Freepik
Hindi
बालों को डाई करने पर पाबंदी
यही नहीं, यहां आप अपने बालों को डाई भी नहीं कर सकती हैं। अगर आप यहां बालों को डाई करती हैं तो आपको सजा दी जाएगी।
Image credits: Freepik
Hindi
बालों के काटने पर भी पहरे
इस देश में बालों के काटने को लेकर भी सख्त नियम है। यहां सिर्फ 18 प्रकार के बालों की कटिंग की जा सकती है। अगर आपने कुछ अलग से कट कराया तो आपको सजा मिलेगी।
Image credits: Freepik
Hindi
नीली जींस है बैन
क्या आप सोच सकते हैं कि किसी देश में नीली जींस पहनना भी मना। इस देश में अगर आप नीली जींस पहनते हैं तो जींस फाड़ दी जाती है या सजा दी जाती है।
Image credits: Freepik
Hindi
नहीं पहन सकते लेदर जैकेट
सर्दियों में लेदर जैकेट कितनी कंफर्टेबल होती है लेकिन सोचिए इस देश में लेदर जैकेट भी बैन है।
Image credits: Freepik
Hindi
बाल खोलकर नहीं घूम सकते
खुले बाल का फैशन तो एवरग्रीन होता है जो सेलिब्रिटीज से लेकर आम लड़कियां भी पसंद करती हैं, लेकिन इस देश में खुले बाल पर पाबंदी है।
Image credits: Freepik
Hindi
नॉर्थ कोरिया में है यह तमाम पाबंदी
हम बात करें नॉर्थ कोरिया की जहां पर छोटी-छोटी चीजों पर पाबंदी है। अगर आप इन नियमों के विरुद्ध जाते हैं तो आपके साथ सख्त कार्रवाई की जाती है।