फ़िदा होंगे हिंदुस्तानी छोरे,पहनकर देखें सनम सईद से 8 पाकिस्तानी लिबास
Image credits: Instagram
पिंक कॉटन सूट
लाइट शेड में पाकिस्तानी सूट पहनना चाहती हैं तो सनम का लोन सूट कॉपी कर सकती हैं जिसमें लेस इंसर्ट है। सनम ने चांदबाली और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
येलो कॉटन सूट
वर्किंग वूमंस के लिए सनम का पीला कॉटन सूट एकदम परफेक्ट है जिसके साथ उन्होंने व्हाइट और दुपट्टा कैरी किया है। नो मेकअप और बालों का जूड़ा बना कर लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
मैरून कुर्ता सेट
मैरून कुर्ता सेट पर थ्रेड एंब्रायडरी है। सनम ने खुले बाल, मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
ब्लैक कॉटन सूट
ब्लैक कलर के कॉटन सूट पर हैवी पिंक कलर एंब्रॉयडरी है। सनम ने पैरों में मोजड़ी, न्यूड मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
ब्लू कॉटन सूट
स्टाइलिश और कंफर्टेबल रहना है तो सनम का ब्लू कॉटन कुर्ता सेट कॉपी कर सकती है जिस पर हैवी एंब्रॉयडरी है। सनम ने सिल्वर फुटवियर और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
ब्लैक कुर्ता सेट
नाईट फंक्शन के लिए सनम का ब्लैक पाकिस्तानी जॉर्जेट सूट कॉपी कर सकती है उन्होंने हाई हील बालों की पोनीटेल और सिल्वर इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
पिंक कुर्ता सेट
पिंक कलर की कुर्ता सेट पर हैवी एंब्रॉयडरी है सनम ने फ्लैट फुटवियर कॉपर ज्वेलरी और बालों की पोनीटेल से लुक कंप्लीट किया है।