Lifestyle
कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज के नाम से पहचान बनाने वाले रोनित रॉय की पर्सनल जिंदगी में कई उतार चढ़ाव रहे। उनकी पहली शादी टूट चुकी है।
रोनित रॉय ने पहली शादी जोआना से शादी की थी। उनकी एक बेटी, ओना (1991 में पैदा हुई) थी, लेकिन 1997 में जोआना अलग हो गईं।
रोनित ने अभिनेत्री और मॉडल नीलम सिंह से साल 2003 में शादी की। जिनसे उनकी एक बेटी, आडोर और एक बेटा, अगस्त्य है।
नीलम सिंह जो की एक फेमस अभिनेत्री हैं जिन्होंने सिलसिला है प्यार का (1999), मेघला आकाश (2001) और सांस (1999) जैसी बहुत ही बेहतरीन फ़िल्में दी हैं।
नीलम की उम्र 53 साल है लेकिन फिटनेस के मामले में वो मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी को टक्कर देती हैं।
रोनित रॉय ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1992 में फरहीन के साथ फिल्म "जान तेरे नाम" से की. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।
रोनित रॉय एक मशहूर बिजनेसमैन भी हैं। वह ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी के मालिक हैं।
रोनित की कम्पनी सलमान खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम कर रही है। उनकी कंपनी को कई फिल्म प्रोजेक्ट्स में देखा जा चुका है।