रोनित रॉय की सेकेण्ड वाइफ हैं गज़ब सुंदर! 53 की उम्र में ढाती हैं कहर
lifestyle Dec 26 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
मिस्टर बजाज के नाम से फेमस हैं रोनित रॉय
कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज के नाम से पहचान बनाने वाले रोनित रॉय की पर्सनल जिंदगी में कई उतार चढ़ाव रहे। उनकी पहली शादी टूट चुकी है।
Image credits: our own
Hindi
पहली पत्नी से तलाक
रोनित रॉय ने पहली शादी जोआना से शादी की थी। उनकी एक बेटी, ओना (1991 में पैदा हुई) थी, लेकिन 1997 में जोआना अलग हो गईं।
Image credits: our own
Hindi
एक्ट्रेस हैं रोनित की दूसरी पत्नी
रोनित ने अभिनेत्री और मॉडल नीलम सिंह से साल 2003 में शादी की। जिनसे उनकी एक बेटी, आडोर और एक बेटा, अगस्त्य है।
Image credits: our own
Hindi
कई फिल्मो में काम किया है नीलम ने
नीलम सिंह जो की एक फेमस अभिनेत्री हैं जिन्होंने सिलसिला है प्यार का (1999), मेघला आकाश (2001) और सांस (1999) जैसी बहुत ही बेहतरीन फ़िल्में दी हैं।
Image credits: our own
Hindi
बहुत सुंदर हैं नीलम
नीलम की उम्र 53 साल है लेकिन फिटनेस के मामले में वो मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी को टक्कर देती हैं।
Image credits: our own
Hindi
पहली फिल्म से सुपर स्टार बन गए थे रोनित
रोनित रॉय ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1992 में फरहीन के साथ फिल्म "जान तेरे नाम" से की. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।
Image credits: our own
Hindi
बिज़नेस मैन हैं रोनित
रोनित रॉय एक मशहूर बिजनेसमैन भी हैं। वह ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी के मालिक हैं।
Image credits: our own
Hindi
बड़े बड़े स्टार के साथ रोनित की कम्पनी से जुड़े हुए हैं
रोनित की कम्पनी सलमान खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम कर रही है। उनकी कंपनी को कई फिल्म प्रोजेक्ट्स में देखा जा चुका है।