रोनित रॉय की सेकेण्ड वाइफ हैं गज़ब सुंदर! 53 की उम्र में ढाती हैं कहर

Lifestyle

रोनित रॉय की सेकेण्ड वाइफ हैं गज़ब सुंदर! 53 की उम्र में ढाती हैं कहर

Image credits: our own
<p>कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज के नाम से पहचान बनाने वाले रोनित रॉय की पर्सनल जिंदगी में कई उतार चढ़ाव रहे। उनकी पहली शादी टूट चुकी है। </p>

<p> </p>

मिस्टर बजाज के नाम से फेमस हैं रोनित रॉय

कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज के नाम से पहचान बनाने वाले रोनित रॉय की पर्सनल जिंदगी में कई उतार चढ़ाव रहे। उनकी पहली शादी टूट चुकी है। 

 

Image credits: our own
<p>रोनित रॉय ने पहली शादी जोआना से शादी की थी।  उनकी एक बेटी, ओना (1991 में पैदा हुई) थी, लेकिन 1997 में जोआना अलग हो गईं। </p>

<p> </p>

पहली पत्नी से तलाक

रोनित रॉय ने पहली शादी जोआना से शादी की थी।  उनकी एक बेटी, ओना (1991 में पैदा हुई) थी, लेकिन 1997 में जोआना अलग हो गईं। 

 

Image credits: our own
<p>रोनित ने अभिनेत्री और मॉडल नीलम सिंह से साल 2003 में शादी की।  जिनसे उनकी एक बेटी, आडोर और एक बेटा, अगस्त्य है।</p>

<p> </p>

एक्ट्रेस हैं रोनित की दूसरी पत्नी

रोनित ने अभिनेत्री और मॉडल नीलम सिंह से साल 2003 में शादी की।  जिनसे उनकी एक बेटी, आडोर और एक बेटा, अगस्त्य है।

 

Image credits: our own

कई फिल्मो में काम किया है नीलम ने

नीलम सिंह जो की एक फेमस अभिनेत्री हैं जिन्होंने सिलसिला है प्यार का (1999), मेघला आकाश (2001) और सांस (1999) जैसी बहुत ही बेहतरीन फ़िल्में दी हैं। 

 

Image credits: our own

बहुत सुंदर हैं नीलम

नीलम की उम्र 53 साल है लेकिन फिटनेस के मामले में वो मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी को टक्कर देती हैं। 

Image credits: our own

पहली फिल्म से सुपर स्टार बन गए थे रोनित

रोनित रॉय ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1992 में फरहीन के साथ फिल्म "जान तेरे नाम" से की. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। 

 

Image credits: our own

बिज़नेस मैन हैं रोनित

रोनित रॉय एक मशहूर बिजनेसमैन भी हैं।  वह ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी के मालिक हैं। 

 

Image credits: our own

बड़े बड़े स्टार के साथ रोनित की कम्पनी से जुड़े हुए हैं

रोनित की कम्पनी सलमान खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम कर रही है। उनकी कंपनी को कई फिल्म प्रोजेक्ट्स में देखा जा चुका है। 

Image credits: our own

पार्टी में दिखेगा दिलकश अंदाज,Kriti Sanon की बहन का स्टाइल करें Copy

40+ में भी लगेंगी जवां,जब पहनेंगी 'कपूर सिस्टर्स' के 10 आउटफिट

सुंदरता में रवीना को टक्कर देती हैं बेटी राशा! ताइक्वांडो में ब्लैक...

कभी मिलते थे 500 रुपए,अब करोड़ों की मालकिन ये एक्ट्रेस