मैराथन-योगा की दीवानी Sara Tendulkar की Slim Body के ये हैं राज
Image credits: instagram
फिटनेस फ्रीक सारा तेंदुलकर
फिटनेस फ्रीक सारा तेंदुलकर अपने पापा सचिन की तरह ही फिट रहना पसंद करती हैं। सारा भले ही अब तक फिल्मों में न दिखीं हो लेकिन उनके स्टाइलिश लुक एक्सप्लोर होते रहते हैं।
Image credits: instagram
जॉगिंग लवर हैं सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर कई मैराथंस में हिस्सा ले चुकी हैं। सारा को रोजाना जॉगिंग करना बेहद पसंद है। इससे सारा के शरीर को फिटनेस मिलती है।
Image credits: instagram
रोजाना जिम जाती हैं सारा
खुद को फिट रखने के लिए सारा तेंदुलर रोजाना जिम जाती हैं। वेट ट्रेनिंग की मदद से सारा को फिट रखती हैं। यानी सारा खुद को फिट रखने के कई तरीके इस्तेमाल करती हैं।
Image credits: instagram
योगा से मेंटल फिटनेस
सारा तेंदुलकर खुद को न सिर्फ फिजिकली बल्कि मेंटली भी फिट रखती हैं। सारा को पापा सचिन के साथ योग करना पसंद है। इससे उन्हें इनर पीस मिलता है।
Image credits: instagram
खुद को रखती हैं हाइड्रेटेड
सारा तेंदुलकर एक्सरसाइज के साथ ही अपने खानपान पर भी पूरा ध्यान देती हैं। खुद को हाइड्रेड रखने के लिए फलों का जूस पीने के साथ ही 8 ग्लास पानी जरूर पीती हैं।
Image credits: instagram
वेज लवर हैं सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर की डाइट में वेजीटेरियन फूड ज्यादा शामिल होते हैं। उन्हें रोजाना फ्रेश और सीजनल वेजीटेबल्स खाना खूब पसंद है।
Image credits: instagram
ड्रेसिंस डेंस है कमाल
सारा तेंदुलकर की फिटनेस, डाइट के साथ ही ड्रेसिंस डेंस भी कमाल का है। सारा डिजाइनर एथनिक वियर के साथ ही स्टनिंग लुक वाले ड्रेस कैरी करती हैं।