Lifestyle

मैराथन-योगा की दीवानी Sara Tendulkar की Slim Body के ये हैं राज

Image credits: instagram

फिटनेस फ्रीक सारा तेंदुलकर

फिटनेस फ्रीक सारा तेंदुलकर अपने पापा सचिन की तरह ही फिट रहना पसंद करती हैं। सारा भले ही अब तक फिल्मों में न दिखीं हो लेकिन उनके स्टाइलिश लुक एक्सप्लोर होते रहते हैं। 
 

Image credits: instagram

जॉगिंग लवर हैं सारा तेंदुलकर

सारा तेंदुलकर कई मैराथंस में हिस्सा ले चुकी हैं। सारा को रोजाना जॉगिंग करना बेहद पसंद है। इससे सारा के शरीर को फिटनेस मिलती है।
 

Image credits: instagram

रोजाना जिम जाती हैं सारा

खुद को फिट रखने के लिए सारा तेंदुलर रोजाना जिम जाती हैं। वेट ट्रेनिंग की मदद से सारा को फिट रखती हैं। यानी सारा खुद को फिट रखने के कई तरीके इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: instagram

योगा से मेंटल फिटनेस

सारा तेंदुलकर खुद को न सिर्फ फिजिकली बल्कि मेंटली भी फिट रखती हैं। सारा को पापा सचिन के साथ योग करना पसंद है। इससे उन्हें इनर पीस मिलता है। 

Image credits: instagram

खुद को रखती हैं हाइड्रेटेड

सारा तेंदुलकर एक्सरसाइज के साथ ही अपने खानपान पर भी पूरा ध्यान देती हैं। खुद को हाइड्रेड रखने के लिए फलों का जूस पीने के साथ ही 8 ग्लास पानी जरूर पीती हैं।

Image credits: instagram

वेज लवर हैं सारा तेंदुलकर

सारा तेंदुलकर की डाइट में वेजीटेरियन फूड ज्यादा शामिल होते हैं। उन्हें रोजाना फ्रेश और सीजनल वेजीटेबल्स खाना खूब पसंद है।  

Image credits: instagram

ड्रेसिंस डेंस है कमाल

सारा तेंदुलकर की फिटनेस, डाइट के साथ ही ड्रेसिंस डेंस भी कमाल का है। सारा डिजाइनर एथनिक वियर के साथ ही स्टनिंग लुक वाले ड्रेस कैरी करती हैं। 

Image credits: instagram

रक्षाबंधन 2024 पर दिखेंगी स्लिम, पहनें Sana Makbul के Blouse Designs

नागपंचमी 2024 पर पहनें Samantha सी 8 साड़ी, लगेंगी संस्कारी बहू

हरियाली तीज पर चार-चांद लगा देंगी सिल्क की ये जबरदस्त 8 ट्रेंडी Saree

OMG! शराब से ज्यादा महंगी ये बीयर,एक बोतल की कीमत में खरीद लेंगे फ्लैट