Lifestyle

रक्षाबंधन 2024 पर दिखेंगी स्लिम, पहनें Sana Makbul के Blouse Designs

Image credits: instagram-divasana

वी नेक ब्लाउज

अगस्त में कई सारे त्योहार है। अगर आप ट्रेडिशनल साड़िया पसंद करती हैं तो सना मकबूल सा वी नेकसेमी स्लीव ब्लाउज पास जरूर होना चाहिए। जिसे पोल्की हार संग वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram-divasana

नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज

स्क्वायर कट में सना मकबूल का ये ब्लाउज डिसेंट लुक दे रहा है। ब्लाउज को सेसी नूडल्स स्ट्रिप बना रही है। आप एमराल्ड या ग्रीन स्टोन चोकर नेकलेस के साथ इसे स्टाइल कर प्यारी लगेंगी।

Image credits: instagram-divasana

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

ऑरेंज कांजीवरम साड़ी में सना मकबूल फैशन गोल्स दे रही है। उन्होंने हैवी साड़ी को मिनिमल रखते हुए प्लेन बोट नेक ब्लाउज के साथ पहना। जहां गोल्डन इयररिंग्स औ स्लीक बन सेसी लग रहा है।

Image credits: instagram-divasana

हार्ट शेप ब्लाउज

सीक्वेन पैर्टन पर सना मकबूल का हाट शेप ब्लाउज आप फेस्टिव सीजन में किसी भी लहंगा-साड़ी के साथ पहनें। ब्लाउज हैवी है इसलिए ट्राई करें कि साड़ी लाइटवेट हो। 

Image credits: instagram-divasana

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

पिंक जॉर्जट साड़ी को सना मकबूल ने थर्ड स्लीव यू नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पसंद हैं तो इससे बेस्ट ऑप्शन नहीं हैं। आप पर्ल जूलरी के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram-divasana

ब्रालेट ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट पर ब्रालेट ब्लाउज परफेक्ट फिटिंग देते हैं। सना ने पिंक लहंगे के साथ फ्लावर सीक्वेन वर्क ब्लाउज कैरी किया है। आप ब्लाउज को प्रिंटेड,सिफॉन प्लेन साड़ी संग टीमअप करें।

Image credits: instagram-divasana

स्लीवकट ब्लाउज

थ्रेड वर्क पर सना मकबूल का स्लीवकट ब्लाउज भी आप ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने ब्लैक लहंगा पहना है। साथ ही लुक को गोल्डन-पर्ल वर्क चांदबालियां दे रही हैं। 

Image credits: instagram-divasana

क्रॉप टॉप ब्लाउज

क्रॉप टॉप ब्लाउज साड़ी-लहंगा और स्कर्ट संग टीमअप किया जा सकता है। सना न हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी पर इसे लहंगा पहना है। वहीं लुक को मिनिमल रखा है। 

Image credits: instagram-divasana

नागपंचमी 2024 पर पहनें Samantha सी 8 साड़ी, लगेंगी संस्कारी बहू

हरियाली तीज पर चार-चांद लगा देंगी सिल्क की ये जबरदस्त 8 ट्रेंडी Saree

OMG! शराब से ज्यादा महंगी ये बीयर,एक बोतल की कीमत में खरीद लेंगे फ्लैट

तीज हो या राखी 2024 परफेक्ट फिटिंग देंगे Tara Sutaria के Blouse Design