अगस्त में कई सारे त्योहार है। अगर आप ट्रेडिशनल साड़िया पसंद करती हैं तो सना मकबूल सा वी नेकसेमी स्लीव ब्लाउज पास जरूर होना चाहिए। जिसे पोल्की हार संग वियर कर सकती हैं।
Image credits: instagram-divasana
Hindi
नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज
स्क्वायर कट में सना मकबूल का ये ब्लाउज डिसेंट लुक दे रहा है। ब्लाउज को सेसी नूडल्स स्ट्रिप बना रही है। आप एमराल्ड या ग्रीन स्टोन चोकर नेकलेस के साथ इसे स्टाइल कर प्यारी लगेंगी।
Image credits: instagram-divasana
Hindi
बोट नेक ब्लाउज डिजाइन
ऑरेंज कांजीवरम साड़ी में सना मकबूल फैशन गोल्स दे रही है। उन्होंने हैवी साड़ी को मिनिमल रखते हुए प्लेन बोट नेक ब्लाउज के साथ पहना। जहां गोल्डन इयररिंग्स औ स्लीक बन सेसी लग रहा है।
Image credits: instagram-divasana
Hindi
हार्ट शेप ब्लाउज
सीक्वेन पैर्टन पर सना मकबूल का हाट शेप ब्लाउज आप फेस्टिव सीजन में किसी भी लहंगा-साड़ी के साथ पहनें। ब्लाउज हैवी है इसलिए ट्राई करें कि साड़ी लाइटवेट हो।
Image credits: instagram-divasana
Hindi
यू नेक ब्लाउज डिजाइन
पिंक जॉर्जट साड़ी को सना मकबूल ने थर्ड स्लीव यू नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पसंद हैं तो इससे बेस्ट ऑप्शन नहीं हैं। आप पर्ल जूलरी के साथ लुक कंप्लीट करें।
Image credits: instagram-divasana
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
स्मॉल ब्रेस्ट पर ब्रालेट ब्लाउज परफेक्ट फिटिंग देते हैं। सना ने पिंक लहंगे के साथ फ्लावर सीक्वेन वर्क ब्लाउज कैरी किया है। आप ब्लाउज को प्रिंटेड,सिफॉन प्लेन साड़ी संग टीमअप करें।
Image credits: instagram-divasana
Hindi
स्लीवकट ब्लाउज
थ्रेड वर्क पर सना मकबूल का स्लीवकट ब्लाउज भी आप ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने ब्लैक लहंगा पहना है। साथ ही लुक को गोल्डन-पर्ल वर्क चांदबालियां दे रही हैं।
Image credits: instagram-divasana
Hindi
क्रॉप टॉप ब्लाउज
क्रॉप टॉप ब्लाउज साड़ी-लहंगा और स्कर्ट संग टीमअप किया जा सकता है। सना न हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी पर इसे लहंगा पहना है। वहीं लुक को मिनिमल रखा है।