नागपंचमी 2024 पर पहनें Samantha सी 8 साड़ी, लगेंगी संस्कारी बहू
Hindi

नागपंचमी 2024 पर पहनें Samantha सी 8 साड़ी, लगेंगी संस्कारी बहू

सिल्क साड़ी
Hindi

सिल्क साड़ी

सामंथा रुथ प्रभु ने प्लेन पिंक सिल्क साड़ी को ग्लैमरस लुक देते हुए यू नेक पर प्लेन स्लीवकट व्हाइट ब्लाउज कैरी किया है। आप ऑक्सीडेंट जूलरी संग ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
प्लेन जॉर्जट साड़ी
Hindi

प्लेन जॉर्जट साड़ी

प्लेन जॉर्जट साड़ी में सामंथा कमाल लग रही हैं। उन्होंने ब्रालेट वन स्ट्रिप ब्लाउज और श्रग कैरी किया है। आप सीक्वेन सिल्वर ब्रालेट या फिर मैचिंग शिमरी ब्लाउज संग लुक रिक्रिएट करें। 

Image credits: Instagram
थाई स्लिट साड़ी
Hindi

थाई स्लिट साड़ी

थाई स्लिट साड़ी इन दिनों यंग गर्ल्स की फेवरेट बनी हुई है। अगर रक्षाबंधन-नागपंचमी के लिए आउटफिट की तलाश तो इसे चुन सकती हैं। सामंथा ने वी नेक ब्लाउज संग इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर ब्लैक साड़ी

सामंथा की रेडी टू वियर ब्लैक साड़ी फेस्टिव सीजन के लिए चुनें। जहां ब्लैक-गोल्डन मिरर वर्क पर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज टीमअप है। उन्होंने लुक मिनिमल रखते हुए इयररिंग्स पहने हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल चंदनी सिल्क साड़ी

फ्लोरल आर्ट पर सामंथा की चंदनी सिल्क साड़ी बेहद खास है। जहां गोल्डन बॉर्डर के साथ वाइल्ड लाइफ प्रिंट किया गया है। उन्होंने गोल्डन ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स ंसग इसे पहना है। 

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

फेस्टिव सीजन में जबतक ट्रेडिशनल साड़ी ना पहनें तब मजा नहीं आता। सेलेब फैशन पसंद है तो पिंक-गोल्डन साड़ी संग वन स्ट्रिप पर सामंथा की साड़ी गोल्डन इयररिंग्स संग स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

प्रिंटेड साड़ी अफॉर्डेबल होने के साथ कंफर्ट भी कमाल का देती है। सिपंल-सोबर लुक के लिए फ्लावर पैर्टन पर सामंथा जैसी साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स संग टीमअप करें। 

Image credits: instagram

हरियाली तीज पर चार-चांद लगा देंगी सिल्क की ये जबरदस्त 8 ट्रेंडी Saree

OMG! शराब से ज्यादा महंगी ये बीयर,एक बोतल की कीमत में खरीद लेंगे फ्लैट

तीज हो या राखी 2024 परफेक्ट फिटिंग देंगे Tara Sutaria के Blouse Design

सावन में 1k में लगेंगी सिंपल एंड सोबर, चुनें jaya kishori से 8 Suit