सामंथा रुथ प्रभु ने प्लेन पिंक सिल्क साड़ी को ग्लैमरस लुक देते हुए यू नेक पर प्लेन स्लीवकट व्हाइट ब्लाउज कैरी किया है। आप ऑक्सीडेंट जूलरी संग ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
प्लेन जॉर्जट साड़ी
प्लेन जॉर्जट साड़ी में सामंथा कमाल लग रही हैं। उन्होंने ब्रालेट वन स्ट्रिप ब्लाउज और श्रग कैरी किया है। आप सीक्वेन सिल्वर ब्रालेट या फिर मैचिंग शिमरी ब्लाउज संग लुक रिक्रिएट करें।
Image credits: Instagram
थाई स्लिट साड़ी
थाई स्लिट साड़ी इन दिनों यंग गर्ल्स की फेवरेट बनी हुई है। अगर रक्षाबंधन-नागपंचमी के लिए आउटफिट की तलाश तो इसे चुन सकती हैं। सामंथा ने वी नेक ब्लाउज संग इसे स्टाइल किया है।
Image credits: Instagram
गोल्डन बॉर्डर ब्लैक साड़ी
सामंथा की रेडी टू वियर ब्लैक साड़ी फेस्टिव सीजन के लिए चुनें। जहां ब्लैक-गोल्डन मिरर वर्क पर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज टीमअप है। उन्होंने लुक मिनिमल रखते हुए इयररिंग्स पहने हैं।
Image credits: Instagram
फ्लोरल चंदनी सिल्क साड़ी
फ्लोरल आर्ट पर सामंथा की चंदनी सिल्क साड़ी बेहद खास है। जहां गोल्डन बॉर्डर के साथ वाइल्ड लाइफ प्रिंट किया गया है। उन्होंने गोल्डन ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स ंसग इसे पहना है।
Image credits: instagram
कांजीवरम साड़ी
फेस्टिव सीजन में जबतक ट्रेडिशनल साड़ी ना पहनें तब मजा नहीं आता। सेलेब फैशन पसंद है तो पिंक-गोल्डन साड़ी संग वन स्ट्रिप पर सामंथा की साड़ी गोल्डन इयररिंग्स संग स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
प्रिंटेड साड़ी डिजाइन
प्रिंटेड साड़ी अफॉर्डेबल होने के साथ कंफर्ट भी कमाल का देती है। सिपंल-सोबर लुक के लिए फ्लावर पैर्टन पर सामंथा जैसी साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स संग टीमअप करें।