इन IAS कपल की खूबसूरती के आगे बड़े-बड़े हीरो-हीरोइन हो जाएंगे फेल
Image credits: social media
2023 UPSC परीक्षा का रिजल्ट घोषित
UPSC 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Shrivastva) ने टॉप किया है। ऐसे में उन IAS कपल को जान लीजिए जो सोशल मीडिया पर फेमस हैं।
Image credits: social media
टीना डाबी- प्रदीप गवांडे
2015 बैच की IAS ऑफिसर टीना डाबी सोशल मीडिया पर खूब फेमस है। पहले पति अतहर आमिर से तलाक लेने के बाद उन्होंने आईएएस प्रदीप गवांडे को हमसफर बनाया है।
Image credits: social media
IAS अतहर आमिर
टीना डाबी के पहले पति IAS अतहर आमिर भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोरते हैं। उन्होंने डॉक्टर मरहीन काजी से दूसरी शादी रचाई है। दोनों की जोड़ी फैंस को पसंद आती है।
Image credits: social media
IAS सृष्टि देशमुख- IAS नागार्जुन
IAS सृष्टि देशमुख ने बैचमेट रहे IAS नागार्जुन से शादी रचाई है। दोनों की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोंइंग है। वहीं दोनों को लाखों लोग फॉलो भी करते हैं।
Image credits: social media
IAS परी बिश्नोई
राजस्थान की रहने वाली IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई से हांल में शादी की है। भव्य हरियाणा की आदमपुरा सीट से पहली बार विधायक चुने गए थे। औ
Image credits: social media
रिया डाबी
टीना डाबी की बहन और IAS रिया डाबी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने IPS ऑफिसर मनीष कुमार से शादी की है। दोनों राजस्थान में पोस्टेड हैं।