ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये IAS-IPS ऑफिसर्स, कटरीना-आलिया को देती मात
lifestyle Apr 16 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
IAS परी बिश्नोई
राजस्थान की रहने वाली परी बिश्नोई ने 2019 में यूपीएससी क्रैक किया था वह 24 साल की युवा अधिकारी बनी थी हाल ही में उन्होंने भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई के साथ शादी रचाई है।
Image credits: social media
Hindi
IAS प्रियंका गोयल
IAS प्रियंका गोयल की खूबसूरती देख कोई भी उन्हें मॉडल या फिर एक्ट्रेस समझ सकता है उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में यूपीएससी क्लियर किया था वे 2022 में आईएएस ऑफिसर बनीं।
Image credits: instagram
Hindi
IAS टीना डाबी
IAS टीना डाबी को कौन नहीं जानता। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है उन्होंने 2015 में परीक्षा पास करते हुए पहली रैंक हासिल की। वह पढ़ाई के साथ खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती है।
Image credits: social media
Hindi
IAS रिया डाबी
टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी आईएएस ऑफिसर है उन्होंने 2021 में यूपीएससी क्रैक करते हुए ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की थी वह इस वक्त राजस्थान कैडर में तैनात है।
Image credits: instagram
Hindi
IAS सर्जना यादव
IAS सर्जना यादव देश की सबसे यंग आईएएस ऑफिसर में शुमार है वह अपने काम के साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं उन्होंने बिना किसी कोचिंग के मदद से यूपीएससी क्रैक किया था।
Image credits: insta
Hindi
IAS स्मिता सभरवाल
IAS स्मिता सभरवाल की तुलना लोग बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी करते हैं वे सानिया मिर्जा के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती है। स्मिता सबसे कम उम्र में आईएएस अधिकारी बनने वालों में शामिल हैं।
Image credits: insta
Hindi
IAS सृष्टि देशमुख
IAS सृष्टि देशमुख सोशल मीडिया पर फेमस है उनके 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर है उन्होंने 2018 में यूपीएससी पहले अटेम्प्ट में ही क्लियर कर ऑल इंडिया पांचवी रैंक भी हासिल की थी।
Image credits: insta
Hindi
IPS नवजोत सिमी
कभी डॉक्टर का सपना देखने वाली नवजोत सिमी आज पेशे से आईपीएस ऑफिसर है उन्होंने ऑल इंडिया 735 की रैंक हासिल की थी। वे अपनी खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियां बटोरती है।