Lifestyle

सासू मां उतारेंगी नज़र ! जब पहन कर निकलेंगी साईं पल्ल्वी स्टाइल साड़ी

Image credits: our own

ब्लैक फ्लोरल शिफॉन साड़ी

ब्लैक शिफॉन प्रिंटेड साड़ी पर साईं पल्लवी ने ऑक्सिडाइज इयररिंग पहनी है नो मेकअप के साथ माथे पर काली बिंदी है जिसमें वह सुंदर लग रही है। ऑफिस  फंक्शन के लिए यह साड़ी बेहतरीन रहेगी।

Image credits: our own

रेड सिल्क साड़ी

अगर आप न्यूली वेडेड है तो यह साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। साड़ी के साथ सोने के पारंपरिक आभूषण बहुत सुंदर लगेंगे।

Image credits: our own

पर्पल एंड गोल्डन बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी का फैशन कभी नहीं जाता है यह साड़ी एवरग्रीन होती है साईं पल्लवी ने पर्पल और गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी पहनी है जिसे उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी के साथ पेयर किया है। 

Image credits: our own

थ्री कलर शिफॉन साड़ी

साई पल्लवी ने तीन कलर की सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ ड्रॉप डाउन इयररिंग पहनी है। हमेशा की तरह लाइट मेकअप में एलिगेंट लग रही है। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन हजार रुपए तक आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own

स्काई ब्लू ऑर्गेनसा सरी

ऑर्गेनसा साड़ी इन दिनों फैशन में है स्काई ब्लू कलर की इस साड़ी पर हेवी बॉर्डर है इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी काफी सुंदर लगेगी। यह साड़ी पहन खराब बहुत डीसेंट लगेंगी।

Image credits: our own

चंदेरी कॉटन फ्लोरल साड़ी

चंदेरी कॉटन की यह फ्लोरल साड़ी आप आम दिनों में भी घर में पहन सकते हैं इसके साथ मेटल की ज्वेलरी शानदार लगेगी। वर्कस्टेशन के लिए भी यह साड़ी काफी कंफर्टेबल रहेगी।

 

Image credits: our own

सी ग्रीन शिफॉन साड़ी

यह बहुत ही सिंपल साड़ी है जिस पर व्हाइट एंब्रॉयडरी है। हल्की-फुल्की फंक्शन में आप इस साड़ी को अगर मोतियों की ज्वेलरी के साथ पेयर करती हैं तो शानदार लगेंगी।

Image credits: our own

Republic Day 2024: आजादी से पहले कैसा दिखता था भारत का राष्ट्रीय ध्वज?

Republic Day 2024: ऑफिस में दिखेंगी स्टाइलिश,पहनें 10 ग्रीन सूट

बचेगा ज्वेलरी का खर्चा,साड़ी संग पहनें 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन

पिया देखेंगे चुपके चुपके ! जब पहनेंगी कृति सेनन के लहंगे रॉयल लहंगे