Lifestyle

समर में दिखेंगी सबसे अलग, कैरी करें Sakshi Vaidya के आउटफिट

Image credits: insta

ऑर्गेंजा प्रिंटेड साड़ी

साक्षी वैद्य ने ब्लैक स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ ऑर्गेंजा प्रिंटेड साड़ी टीमअप की है। जो सिंपल-सोबर लुक के साथ गॉर्जियस लग रही है। आप भी ये साड़ी ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

शादी-पार्टी में एलिगेंट दिखना है तो साक्षी वैद्य की फ्लोरल प्रिंट साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने सीक्वेन डीपनेक ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ इसे टीमअप किया है। 

Image credits: insta

पोल्का डॉट सिल्क साड़ी

पोल्का डॉट सिल्क साड़ी शादी-पार्टी के लिए बेस्ट रहती हैं। न्यूली ब्राइड हैं साक्षी वैद्य की साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ हैवी पर्ल चोकर नेकलेस पहना है। 

Image credits: insta

सिफॉन साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज

आजकल प्लेन साड़ी का क्रेज बढ़ गया है। आप भी साक्षी वैद्य की तरह सिंपल साड़ी को क्रिस-क्रॉस पैर्टन पर डिजाइनर ब्लाउज के साथ रिक्रिएट कर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta

अनारकली सूट

अनारकली सूट महफिल में जान डाल देते हैं। अगर कुछ हैवी नहीं चाहती हैं तो साक्षी वैद्य की तहह फ्लोरल प्रिंट पर सूट खरीद सकती हैं। बाजार में 1000-1500 में अच्छा सूट मिल जाएगा।

Image credits: insta

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

साक्षी वैद्य की प्रिंटेड साड़ी समर लुक के लिए परफेक्ट है। आप स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज और ऑक्सीडेंट जूलरी संग इसे टीमअप करें। डिफरेंट लुक के लिए बेल्ट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: insta

प्रिंटेड को-आर्ड सेट

साक्षी वैद्य का प्रिंटेड को आर्ड सेट कैजुअल वियर के लिए बेस्ट है। आप भी पार्टी या फिर नॉर्मल लंच के लिए ऐसा आउटफिट कैरी कर सकती हैं। ये 2000 के अंदर आराम से खरीद लेंगी।

Image credits: insta

चीट मील में बर्गर, कार्ब से नहीं परहेज, साउथ हीरो विजय का फिटनेस मंत्र

बैठने पर टूट जाती थी कुर्सी, अब इस महिला ने घटाया 141 Kg वजन

सर्दी नहीं गर्मियों में कैरी करें 7 जैकेट विद साड़ी, लगेंगी रॉयल हसीन

नहीं बनाएंगी साड़ी देखकर मुंह जब पहनेंगी Priyanka Chopra सी 7 Saree