45+ में भी बरकरार रहेगा जादू. Try करें Kajol के साड़ी लुक्स
lifestyle Dec 26 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
सी ग्रीन साड़ी
काजोल की शिमरी थाई स्लिट सी ग्रीन साड़ी को आप रिक्रिएट कर सकती हैं। इन दिनों ये ट्रेंड में है। नो ज्वेलरी और नो मेकअप लुक साड़ी को परफेक्ट लुक देंगे।
Image credits: our own
Hindi
प्रिंटेड साड़ी
ग्रीन प्रिंटेड साड़ी को काजोल ने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर किया है। साड़ी में गोल्डन बॉर्डर है। आप इसे गोल्डन ब्लाउज और लाइटवेट इयररिंग्स संग रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी
2023 में व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी सेलेब्स की फेवरेट रही। ये साड़ी हर उम्र की महिलाओं पर अच्छी लगती है। अगर आपके घर में भी कोई फंक्शन हैं तो इस साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
डबल शेड साड़ी
पिंक और रोज पिंक कलर की शिमरी साड़ी में काजोल स्टनिंग लग रही है। ये साड़ी लोगों का ध्यान खीचनें के लिए काफी है। आप सिल्वर ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइल करें।
Image credits: our own
Hindi
नेट साड़ी
व्हाइट कढ़ाईदार नेट साड़ी को काजोल ने कंट्रास्ट हैवी ब्लाउज संग पेयर किया है। जो गजब का लुक दे रहा है। अगर आपके घर में भी जल्द किसी की शादी है तो ये साड़ी परफेक्ट लुक देगी।
Image credits: our own
Hindi
प्रिंटेड साड़ी
आजकल हर ओकेजन में प्रिंटेड साड़ी पसंद की जा रही है। अगर आप हैवी साड़ी पहनने से परेशान हैं तो ट्रेंड को अपनाते हुए काजोल की तरह ये साड़ी इसे आप फुल स्लीव ब्लाउज संग पेयर करें।
Image credits: our own
Hindi
रफल साड़ी
ब्राउन प्लेन रफल साड़ी को एक्ट्रेस ने प्रिंटेड ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। जो फ्यूजन लुक दे रहा है। अगर आप भी डिफरेंट लुक चाहती हैं तो काजोल का ये लुक रिक्रिएट करें।
Image credits: our own
Hindi
गोल्डन वर्क नेट साड़ी
ब्लैक गोल्डन साड़ी कमाल की लग रही है। एक्ट्रेस ने प्लेन ब्लाउज के साथ इसे वियर किया है। आप .चाहे हैं तो राउंड नेक गोल्डन ब्लाउज चुन सकती हैं।