Lifestyle

सर्दी में लगेगा गर्मी का तड़का- जब पहनेंगी समांथा प्रभु की साड़ियां

Image credits: our own

फ्यूशिया साड़ी

समांथा ने फ्यूशिया कलर की बनारसी साड़ी पहनी है बालों में गजरा लगाए हैं गले में हैवी चोकर पहना है जिसमें वह शानदार लग रही हैं।

Image credits: our own

कॉफी कलर साड़ी

समांथा ने कॉफी कलर की सिल्क साड़ी पहनी है जिस पर एंब्रॉयडरी है। गले में उन्होंने मोतियों का चोकर और माला पहना है जो उनके पूरे अटायर को रॉयल लुक दे रहा है।

Image credits: our own

गोल्डन ऑर्गेनसा साड़ी

गोल्डन ऑर्गेनसा साड़ी के साथ समांथा ने मैचिंग हैवी इयररिंग पहनी है। उन्होंने न्यूड लिपस्टिक लगाई है। इस लुक को अगर आप कैरी करती हैं तो महफिल में आपके ड्रेसिंग सेंस के चर्चे होंगे।

Image credits: our own

सिल्वर सिल्क साड़ी

सिल्वर सिल्क साड़ी में समांथा ने हैवी चोकर पहना है जूड़ा बनाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस लुक में आप बहुत एलिगेंट लगेंगी।

Image credits: our own

ब्लैक सिल्क साड़ी

समांथा ने ब्लैक और सिल्वर सिल्क साड़ी पहनी है जिस पर फुल लेंथ कुर्ता स्टाइल सिल्वर ब्लाउज पहना है। कानों में ड्रॉप डाउन सिल्वर इयररिंग है। इस लुक में वह एकदम रानी लग रही है।

Image credits: our own

स्ट्रिप्ड साड़ी

ब्लैक और व्हाइट स्ट्राइप्ड साड़ी पर समांथा ने फुल लेंथ ब्लाउज पहना है गले में ऑक्सिडाइज चोकर लिया है जिसमें वह काफी कूल लग रही है।

Image credits: our own

नेवी ब्लू साड़ी

नेवी ब्लू कलर की यह साड़ी इंडो वेस्टर्न स्टाइल है जिसमें समांथा ने बहुत ही लाइट मेकअप किया है। इस लुक को आप रीक्रिएट करती हैं तो बहुत डीसेंट लगेंगी।

 

Image credits: our own

सिल्वर ऑर्गेनसा साड़ी

समांथा ने सिल्वर कलर की ऑर्गेनसा साड़ी पहनी है। जिस पर डिजाइनर ब्लाउज है और मैचिंग ज्वेलरी पहनी है। इस लुक में वह एकदम शहजादी लग रही है

Image credits: our own

सर्दियों में आसानी से होगा वजन कम, डाइट में करें चेंज

सर्दियों में घर पर बनाएं पंजाबी स्टाइल सरसों का साग

कॉटन साड़ी में लगेंगी हीरोइन, कैरी करें Mahua Moitra के लुक

सांस भी पूछेगी दाम, जब ससुराल में पहनेंगी Deepika Padukone के सूट