सर्दियों में आसानी से होगा वजन कम, डाइट में करें चेंज
Hindi

सर्दियों में आसानी से होगा वजन कम, डाइट में करें चेंज

गर्म पानी
Hindi

गर्म पानी

सर्दियों में सुबह की शुरुआत गर्म पानी पीकर करें, बल्कि अपनी डाइट में गर्म पानी को ऐड कर ले इसके सेवन से मोटापा आसानी से घट जाता है। 

Image credits: our own
चुकंदर
Hindi

चुकंदर

चुकंदर या बीटरूट इसके सेवन से आपका वजन घट सकता है। 100 ग्राम चुकंदर में 43 गैलरी 0.2 ग्राम फैट और सिर्फ 10 ग्राम फैट की मात्रा होती है जो वजन को बढ़ाने से रोकते हैं।

Image credits: our own
दालचीनी
Hindi

दालचीनी

दालचीनी वजन को तेजी से काम करती है। दालचीनी में पाए जाने वाले पोषक तत्व सर्दियों में तेजी से वजन को घटते हैं और साथ ही शुगर को भी कंट्रोल रखते हैं।

Image credits: our own
Hindi

मेथी

मेथी वजन घटाने में काफी सहायक होती है। मेथी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बैलेंस रखता है। मेथी में पाया जाने वाला गैलेक्टोमीलिन भूख को कंट्रोल करता है।

Image credits: our own
Hindi

शहद

थोड़ी से  गर्म पानी में शहद और नींबू डालकर पीने से वजन भी कम होता है और स्किन भी काफी अच्छी हो जाती है।

 

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन टी

ग्रीन टी से वजन काफी कम होता है साथ ही ग्रीन टी आपकी बॉडी को डिटॉक्स भी करता है और मेटाबॉलिज्म को बैलेंस बने रहता है।

Image credits: our own

सर्दियों में घर पर बनाएं पंजाबी स्टाइल सरसों का साग

कॉटन साड़ी में लगेंगी हीरोइन, कैरी करें Mahua Moitra के लुक

सांस भी पूछेगी दाम, जब ससुराल में पहनेंगी Deepika Padukone के सूट

New Year पार्टी में लगेंगी ग्लैमरस,पहनें Garima Chaurasia के आउटफिट