Lifestyle

कुष्मांडा मां की बरसेगी कृपा, नवरात्रि के चौथे दिन पहनें नारंगी साड़ी

Image credits: social media

Anita Hassanandani की तरह पहनें प्लेन साड़ी विद गोल्ड बॉर्डर

एक्ट्रेस अनीता का ये पूजा वाला लुक वाकई स्पेशल है। पिंक और ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेश पूजा में पहना जा सकता है। आप चाहे तो कॉटन फैब्रिक की ऑरेंज साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: social media

ऑरेंज बनारसी सिल्क साड़ी में सजें पूजा के लिए

पूजा के लिए आप बनारसी सिल्क ऑरेंज कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी संग लुक पूरा करें।

Image credits: social media

श्रेया की गोल्डन बॉर्डर की बनारसी साड़ी

जब भी आपको पूजा के दिनों में सजना हो तो आप अपने वार्डरोब से प्लेन साड़ी के साथ चौड़े बॉर्डर की साड़ी चूज करें। ये सिंपल लुक को भी हैवी बना देती हैं। साथ में लंबी चैन खूब जंचेगी। 

Image credits: social media

बनारसी ऑरेंज और येलो साड़ी का कॉम्बिनेशन

विद्या बालन के इस लुक का तो कोई भी दीवाना हो सकता है। इस लुक को पूजा के लिए परफेक्ट कह सकते हैं। आप भी बनारसी साड़ी के साथ झुमकी और गजरा से लुक पूरा करें।

Image credits: social media

Spriped Printed पिंक और ऑरेंज के कॉम्बिनेशन को न नहीं कह पाएंगी आप

एक्ट्रेस काजन की Spriped Printed साड़ी के रंग बहुत खिल रहे हैं। आप भी काजल की तरह इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। साथ में कानों में स्टड्स खूबसूरती निखारेंगे। 

Image credits: social media

नेट ऑरेंज साड़ी विद फुल स्लीव्स एम्ब्रॉइडरी ब्लाउज

अगर आप नई नवेली शादीशुदा महिला हैं तो कैटरीना कैफ का ये लुक बेहद प्यारा लगेगा। नेट एम्ब्रॉइडरी साड़ी के साथ फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव्स एम्ब्रॉइडरी ब्लाउज कैरी करें। 

Image credits: social media

समांथा की जॉर्जेट प्लेन ऑरेंज कलर साड़ी

एलिगेंट लुक के लिए आप समांथा की तरह प्लेन ऑरेंज कलर साड़ी केस साथ स्ट्रिप ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। गले में चोकर लुक को कम्प्लीट करेगा।  

Image credits: social media

जॉर्गेट प्लेन साड़ी के साथ पहनें कॉन्ट्रास्ट कलर ब्लाउज

भले ही पलक तिवारी का ये लुक बोल्ड लग रहा हो लेकिन आप इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। लाइट जॉर्गेट प्लेन साड़ी के साथ आप कॉन्ट्रास्ट ब्लू कलर ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: social media

चाहिए Baby Doll जैसा कर्वी फिगर तो फॉलो करें Manushi Chhillar की डाइट

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें

कौन है Hardik Pandya का सौतेला भाई? जिसने कर दिया इतना बड़ा कारनामा

बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी' के Ethnic Wear चुरा लेंगे किसी का भी दिल