Lifestyle

लाखों नहीं करोड़ों में एंटीलिया का बिजली बिल! राशि जान पकड़ लेंगे माथा

Image credits: facebook

मुकेश अंबानी का महल एंटीलिया

मुकेश अंबानी के महल एंटीलिया के बारे में कौन नहीं जानता। ये देश नहीं बल्कि दुनिया का सबसे महंगा घर है। यहां पर हर एक चीज लग्जरी है लेकिन क्या आप एंटीलिया का बिजली का बिल जानते हैं?
 

Image credits: Social media

कितना आता है एंटीलिया का बिजली बिल

एंटिलिया 27 मंजिला इमारत है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रसिटी बिना आना लाजमी है पर ये कितनी हो सकता है और यहां बिजली खपत कितनी होती है ये सच में हैरान करने वाला है।

Image credits: Getty

7 हजार घरों को मिल सकती है बिजली

एक महीने में जितनी बिजली एक केवल एंटीलिया में लगती है। उतने में 7 हजार घर रोशन हो सकते हैं। ऐसे में बिजली का अंदाजा खुद लगा सकते हैं। जो मीडिल क्लास फैमिली की इनकम से ज्यादा होगा। 

Image credits: Social media

करोड़ के आसपास बिजली बिल

रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है। एंटीलिया का  6,37,240 यूनिट बिजली  खाता है। अगर औसतन देखें तो ये लगभग 70-80 लाख के बीच में बैठता है हालांकि कभी-कभी ये ज्यादा भी हो सकता है। 
 

Image credits: Getty

2010 में बनकर तैयार हुआ एंटीलिया

एंटिलिया में मुकेश अंबानी परिवार के साथ 2010 में शिफ्ट हुए थे। इसे दुनिया का सबसे महंगा घर कहा जाता है। जिसकी कीमत 15000 करोड़ है। वहीं इसमें 7 स्टार होटल सी लग्जरी सुविधाए हैं। 
 

Image credits: Getty

एंटीलिया की देखरेख करते 600 कर्मचारी

देखरेख करने के लिए 600 कर्मचारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो एंटीलिया में वही काम करते हैं। जिन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया होता है। सभ को रूम के साथ लाखों में सैलरी मिलती है। 
 

Image credits: Getty

1.120 एकड़ में फैला एंटीलिया

एंटीलिया की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। ये मुंबई के सबसे पॉश इलाके में स्थित है। वहीं हर मंजिल पर अलग डिजाइन बनी है। जो इसे खास बनाती है। 
 

Image credits: Pinterest

घर पर स्थित स्पा और मूवी थियेटर

मुकेश अंबानी ने लग्जरी आशियाने को खास बनाने में कोई कमी नहीं रखी है। यहां पर आइसक्रीम पार्लर से लेकर मूवी थियेटर और स्पा तक है। 

Image credits: Pinterest
Find Next One