सारा तेंदुलकर की शिमरी ड्रेस खूब वायरल हो रही है। ₹95,000 की ड्रेस में यू नेकलाइन, थिन स्ट्रेप, Melty-drippy डिटेल वर्क दिख रहा है। आप भी ऐसी दिखने वाली ड्रेस ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram/Sara Tendulkar
Hindi
डीप यू नेकलाइन बॉडीकॉन
करीब 1,32,000 की Missoni dress में सारा तेंदुलर का लुक डीवा जैसा लग रहा है। सारा के स्टाइल को आप डीप यू नेकलाइन ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस खरीद रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram/Sara Tendulkar
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन बॉडीकॉन ड्रेस
सोबर लुक के लिए आप स्वीटहार्ट नेकलाइन बॉडीकॉन ड्रेस भी पहन सकती हैं। ऐसी ड्रेस में बालों को कर्ल ओपन रखें। साथ में ड्रॉप ईयररिंग्स पहनना न भूलें।
Image credits: instagram/Sara Tendulkar
Hindi
पार्टीवियर सीक्वेन जंपसूट
लहंगा, साड़ी या सूट छोड़ आप सारा तेंदुलकर की तरह Partywear Sequins Jumpsuit वियर करें। टोंड फिगर वाली गर्ल्स में ऐसे जंपसूप खूब फबते हैं।
Image credits: instagram/Sara Tendulkar
Hindi
स्क्वायर नेकलाइन मिडी ड्रेस
ब्लैक एंड व्हाइट फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस गर्मियों में कूल लुक देते हैं। अगर आपको ऐसी ड्रेस पहनना पसंद है तो पफ स्लीव वाली मिडी ड्रेस खरीदें।
Image credits: instagram/Sara Tendulkar
Hindi
सीक्वेन ब्लाउज साड़ी
साड़ी का मुकाबला किसी भी आउटफिट से नहीं है। डीप यू नेक ब्लाउज के साथ न तो खुला पल्ला पहनें और न रही प्लीटेड। साड़ी के पल्ले को रफ स्टाइल में कैरी कर आप बिंदास लगेंगी।
Image credits: instagram/Sara Tendulkar
Hindi
पफ स्लीव टॉप
सिंपल सी जींस में कूल दिखने के लिए सारा की तरह ब्लैक डीप वी नेक टॉप चुनें। ट्रांसपेरेंट स्लीव वाली टॉप में आपका हॉट लुक फ्लॉन्ट होगा।
Image credits: instagram/Sara Tendulkar
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज लहंगा
सिंपल ब्लाउज कैरी करने से अच्छा है कि कुछ स्टाइलिश पहना जाए। पार्टी वियर के लिए आप रफल डिजाइन वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।