Lifestyle

साफ रंगत की चमक दोगुना कर देंगे, Sara Tendulkar के 8 Black Outfits

Image credits: instagram/Sara Tendulkar

शिमरी ब्लैक ड्रेस

सारा तेंदुलकर की शिमरी ड्रेस खूब वायरल हो रही है। ₹95,000 की ड्रेस में यू नेकलाइन, थिन स्ट्रेप, Melty-drippy डिटेल वर्क दिख रहा है। आप भी ऐसी दिखने वाली ड्रेस ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram/Sara Tendulkar

डीप  यू नेकलाइन बॉडीकॉन

करीब 1,32,000 की Missoni dress में सारा तेंदुलर का लुक डीवा जैसा लग रहा है। सारा के स्टाइल को आप डीप  यू नेकलाइन ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस खरीद रिक्रिएट कर सकती हैं।
 

Image credits: instagram/Sara Tendulkar

स्वीटहार्ट नेकलाइन बॉडीकॉन ड्रेस

सोबर लुक के लिए आप स्वीटहार्ट नेकलाइन बॉडीकॉन ड्रेस भी पहन सकती हैं। ऐसी ड्रेस में बालों को कर्ल ओपन रखें। साथ में ड्रॉप ईयररिंग्स पहनना न भूलें।

Image credits: instagram/Sara Tendulkar

पार्टीवियर सीक्वेन जंपसूट

लहंगा, साड़ी या सूट छोड़ आप सारा तेंदुलकर की तरह Partywear Sequins Jumpsuit वियर करें। टोंड फिगर वाली गर्ल्स में ऐसे जंपसूप खूब फबते हैं।

Image credits: instagram/Sara Tendulkar

स्क्वायर नेकलाइन मिडी ड्रेस

ब्लैक एंड व्हाइट फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस गर्मियों में कूल लुक देते हैं। अगर आपको ऐसी ड्रेस पहनना पसंद है तो पफ स्लीव वाली मिडी ड्रेस खरीदें।

Image credits: instagram/Sara Tendulkar

सीक्वेन ब्लाउज साड़ी

साड़ी का मुकाबला किसी भी आउटफिट से नहीं है। डीप यू नेक ब्लाउज के साथ न तो खुला पल्ला पहनें और न रही प्लीटेड। साड़ी के पल्ले को रफ स्टाइल में कैरी कर आप बिंदास लगेंगी।

Image credits: instagram/Sara Tendulkar

पफ स्लीव टॉप

सिंपल सी जींस में कूल दिखने के लिए सारा की तरह ब्लैक डीप वी नेक टॉप चुनें। ट्रांसपेरेंट स्लीव वाली टॉप में आपका हॉट लुक फ्लॉन्ट होगा। 

Image credits: instagram/Sara Tendulkar

ऑफ शोल्डर ब्लाउज लहंगा

सिंपल ब्लाउज कैरी करने से अच्छा है कि कुछ स्टाइलिश पहना जाए। पार्टी वियर के लिए आप रफल डिजाइन वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Sara Tendulkar

पीकू जैसे पापा को करती हैं प्यार,Fathers Day में गिफ्ट करें ऐसे outfit

त्योहार की बढ़ जाएगी रौनक, जब EID में अपनों के साथ घूमेंगे ये 6 Places

खाला-फूफी जलकर हो जाएंगी राख,Eid पर Try करें Aamna Sharif के 8 सूट

पतली कमर पर फिदा होंगे पतिदेव,पहनें Devoleena Bhattacharjee की 8 साड़ी