पीकू जैसे पापा को करती हैं प्यार,Fathers Day में गिफ्ट करें ऐसे outfit
Image credits: instagram/amitabh bacchan
लेदर जैकेट
आपके पापा के वार्डरोब में लेदर जैकेट जरूर होना चाहिए। जंगल सफारी से लेकर खास मौकों में लेदर जैकेट कमाल लुक देती है। 5 से 10 हजार की कीमत में लेदर जैकेट मिल जाएगी।
Image credits: instagram/amitabh bacchan
बंदगला जैकेट
मम्मियों के पास साड़ी का बहुत कलेक्शन होगा। अब आप पापा को कुछ ऐसा फादर्स डे में दें जो वो किसी खास मौके में पहन सकें। ब्लू बंदगला जैकेट फादर्स डे गिफ्ट के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram/amitabh bacchan
ऑफ व्हाइट शर्ट
किसी खास फेस्टिवल में अगर पापा रंगीन ड्रेस पहनते हैं तो आप उनकी ये आदत बदल सकती हैं। तुरंत मार्केट से चमचमाती ऑफ व्हाइट कलर शर्ट फादर्स डे में गिफ्ट करें।
Image credits: instagram/amitabh bacchan
प्लेन कुरता सेट
सफेद कुरता पायजामा हर डैड की वार्डरोब में होना चाहिए। होली से लेकर दिवाली तक, सफेद कुर्ता पहन पापा आपके हीरो लगेंगे। आप कुर्ता सेट ऑनलाइन बुक कर सकती हैं।
Image credits: instagram/amitabh bacchan
चेक्ड शर्ट
तो क्या आप सोच रही हैं कि अब तक पापा ने Checked Shirt क्यों नहीं पहनी? अरे कोई बात नहीं। पापा को हैंडसम बनाने के लिए छोटे चेक वाली शर्ट फादर्स डे से पहले ही खरीद लें।
Image credits: instagram/amitabh bacchan
जिओमैट्रिक जैकेट
मानसून के मौसम में सुबह की ठंडक से बचने के लिए पापा के लिए जिओमैट्रिक जैकेट भी आप खरीद सकती हैं। प्रिटेंड जैकेट लेंगी तो पापा को बहुत पसंद आएगी।