पति उतारेंगे बार-बार नजर,जब  सावन में पहनेंगी 8 Green Saree Design
Hindi

पति उतारेंगे बार-बार नजर,जब सावन में पहनेंगी 8 Green Saree Design

बंधनी साड़ी
Hindi

बंधनी साड़ी

लाइन ग्रीन-हरे रंग कॉम्बिनेशन की बंधनी साड़ी में जाह्नवी कपूर स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने प्लेन वेलवेट ब्लाउज संग लुक कंप्लीट किया है। साथ में स्टोन चोकर नेकलेस प्यार लग रहा है। 

Image credits: instagram
सिल्क साड़ी
Hindi

सिल्क साड़ी

ग्रीन सिल्क साड़ी में अदिति राव कमाल लग रही हैं। साड़ी में गोल्डन बॉर्डर लगे हैं। वहीं बीच में बड़े प्लावर दिये गये हैं। उन्होंने वन थर्ड स्लीव ब्लाउज-झुमकियों संग लुक पूरा किया।

Image credits: instagram
ग्रीन साड़ी में तेजस्वी प्रकाश
Hindi

ग्रीन साड़ी में तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी प्रकाश ने गोटा पट्टी बॉर्डर वाली ग्रीन साड़ी को प्लेन राउंड नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। वर्किंग वुमन के लिए ये लुक बेस्ट है। आप पर्ल जूलरी संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का डॉट साड़ी

कंगना रनौत जैसी पोल्का डॉट साड़ी भी सावन के मौके पर अच्छी लगेगी। उन्होंने नेट वर्क पर फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। आप चाहें तो मिनिमल जूलरी के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रफल साड़ी

रफल साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। एक्ट्रेस ने प्लेन साड़ी संग स्टाइल का तड़का लगाते हुए सीक्वेन वर्क ब्लाउज कैरी किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जट ग्रीन साड़ी

सिंपल-सोबर लुक के लिए कटरीना कैफ की जॉर्जट ग्रीन साड़ी ट्राई करें। बाजार में 700 के अंदर ये मिल जाएगी। आप सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग इसे टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

साटन साड़ी डिजाइन

मैरिड हो या फिर अनमैरिड हर किसी पर साटन साड़ी खिलती है। अगर एलिगेंट लुक चाहती हैं तो सावन में नयनतारा जैसी साटन साड़ी को ऑक्सीडेंट जूलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी

लाइम ग्रीन नेट पर राशि खन्ना की एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी बेस्ट है। जिसमें थ्री डी प्लावर वर्क किया गया है। एक्ट्रेस ने आउटफिट को ग्लैम लुक देते हुए डीपनेक ब्लाउज कैरी किया है। 

Image credits: instagram

16 वां सावन हो या 26वां, Avika Gor से 8 साड़ी-सूट में खिल जाएगा रूप

Sawan Vrata 2024: फलाहारी में खाएं आलू की 8 डिश,दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

सावन में रहेंगी एक दम फिट.जानें TV की पार्वती का डाइट प्लान

सावन में छा जाएंगी आप, रिक्रिएट करें Jasmin Bhasin के 8 सूट सलवार