Lifestyle

सावन 2024 में भूलकर भी न खाएं ये सब्जियां,भुगतना पड़ सकता है अंजाम!

Image credits: adobe stock

22 जुलाई से सावन शुरू

22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। जहां भक्त बाबा भोले को प्रसन्न करने के लिए अनुष्ठान के साथ व्रत रखते हैं। हालांकि उपवास के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। 

Image credits: adobe stock

सावन में क्या खाएं ?

सावन में मांसाहरी चीजें खाना तो वर्जित होता है लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसी कई सब्जियां हैं जिनका बाबा भोले के इस पवित्र महीने में सेवन नहीं करना चाहिए। 

Image credits: social media

सावन में नहीं खाएं करेला

सावन का महीना बारिश का होता है,ऐसे में करेला की तासीर भी काफी ठंडी होती है। व्रत के दौरान नुकसान कर सकता है और गैस की दिक्कत भी दे सकता है। इसलिए इसके सेवन से बचें।

Image credits: Pixabay

पालक से बनाएं दूरी

बारिश के मौसम में पत्तेदार सब्जियों से दूरी बनानी चाहिए क्योंकि इनमें कई तरह के बैक्टिरिया और कीड़े होते हैं व्रत को खंडित कर सकते हैं इसके साथ ही सेहत भी खराब कर सकते हैं। 

Image credits: freepik

बैंगन को न लगाएं हाथ

बैंगन तामसिक सब्जी है जो शिवपूजा में निशुद्ध मानी जाती है। ऐसे में सावन के महीने में इसका सेवन नहीं करना चाहिए,इससे पूजा का विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है। 

Image credits: freepik

पाचन समस्या बिगाड़ती भिंडी

सावन का महीना एक तरफ भगवान शिव की अराधना का महीना है तो दूसरी स्वास्थ्य से खुद का ध्यान रखने का भी। बारिश में भिंडी में कई बैक्टिरिया पनपते हैं जो पाचन तंत्र खराब करते हैं।

Image credits: Freepik

व्रत में ठीक नहीं मूली का सेवन

अगर व्रत रहते हैं तो मूली का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है और मान्यताओं के अनुसार, उपवास में मूली का सेवन वर्जित माना गया है। 

Image credits: Freepik

कटहल कर सकता है नुकसान

व्रत के दौरान कटहल का सेवन भी नहीं करना चाहिए.क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो पाचन को बिगाड़ सकता है।

Image credits: Getty

कद्दू भी हो सकता नुकसानदायक

सावन के महीने में कद्दूभी खाने से बचना चाहिए क्योंकि इसमें काफी ज्यादा नमी होती है, जो गैस की दिक्कत पैदा कर सकता है। 

Image credits: Getty
Find Next One