Lifestyle
श्रेया घोषाल की आवाज उनकी पहचान है। श्रेया घोषाल में अपनी दिलकश आवाज़ से फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल किया है। आज श्रेया का बर्थडे है। वो 40वां जन्मदिन मना रही हैं
श्रेया घोषाल ने चार साल की उम्र से ही गायकी में ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था। उनकी पहली गुरू उनकी मां ही थीं
श्रेया ने पहला गाना ‘देवदास’ के लिए ‘बैरी पिया’ गाया था।उस समय वो 16 साल की थीं,इस गाने से वो रातों रात स्टार बन गयीं।18 साल में श्रेया ने गायकी मे पहला नेशनल अवॉर्ड हासिल कर लिया।
साल 2000 में जी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा चाइल्ड स्पेशल’ की विनर रह चुकी हैं।
श्रेया ने अपने नाम कुल 6 फिल्म फेयर अवॉर्ड और चार नेशनल अवॉर्ड कर चुकी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के एक राज्य में हर साल 26 जून को ‘श्रेया घोषाल दिवस’ मनाया जाता है।
अमेरिका के ओहियो राज्य के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने 26 जून, 2010 को ‘श्रेया घोषाल दिवस’ के रूप में घोषित किया था।फोर्ब्स की इंडिया की टॉप100 हस्तियों की लिस्ट में पांच बार रही हैं।
वो पहली सिंगर हैं, जिनका दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में मोम का पुतला बनाया गया ।