Lifestyle

America में क्यों मनाया जाता है "Shreya Ghoshal day"

Image credits: our own

happy birthday shreya ghoshal,

श्रेया घोषाल की आवाज उनकी पहचान है। श्रेया घोषाल  में अपनी दिलकश आवाज़ से फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल किया है। आज श्रेया का बर्थडे है।  वो 40वां जन्मदिन मना रही हैं 


 

Image credits: our own

16 साल की उम्र में गाया पहला बॉलीवुड गाना

श्रेया घोषाल ने चार साल की उम्र से ही गायकी में ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था।  उनकी पहली गुरू उनकी मां ही थीं

Image credits: our own

18 साल में पहला नेशनल अवार्ड

श्रेया ने पहला गाना ‘देवदास’ के लिए ‘बैरी पिया’ गाया था।उस समय वो 16 साल की थीं,इस गाने से वो रातों रात स्टार बन गयीं।18 साल में श्रेया ने गायकी मे पहला नेशनल अवॉर्ड हासिल कर लिया।

 

Image credits: our own

सारेगामापा चाइल्ड स्पेशल’ की विनर

साल 2000 में जी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा चाइल्ड स्पेशल’ की विनर रह चुकी हैं।

Image credits: our own

श्रेया घोषाल दिवस

श्रेया ने अपने नाम कुल 6 फिल्म फेयर अवॉर्ड और चार नेशनल अवॉर्ड कर चुकी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के एक राज्य में हर साल 26 जून को ‘श्रेया घोषाल दिवस’ मनाया जाता है। 

 

Image credits: our own

5 बार रहीं फ़ोर्ब्स की टॉप 100 हस्ती

अमेरिका के ओहियो राज्य के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने 26 जून, 2010 को ‘श्रेया घोषाल दिवस’ के रूप में घोषित किया था।फोर्ब्स की इंडिया की टॉप100 हस्तियों की लिस्ट में पांच बार रही हैं। 

 

 

Image credits: our own

मैडम तुसाद म्यूजियम में मोम का पुतला

वो पहली सिंगर हैं, जिनका दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में मोम का पुतला बनाया गया । 

Image credits: our own
Find Next One