Lifestyle

लगेंगी एकदम लल्लनटॉप! जब कलेक्शन में होंगी वृषिका मेहता जैसी साड़ी

Image credits: our own

लाइम ग्रीन साड़ी

वृषिका ने लाइम ग्रीन कलर की कॉटन साड़ी पहनी है। पारंपरिक सोने की आभूषण कैरी किए हैं। अगर आप इस तरह से खुद को तैयार करती हैं तो एकदम बंगाली बाला लगेंगी।

Image credits: our own

येलो सिल्क साड़ी

वृषिका ने येलो सिल्क साड़ी के साथ ऑरेंज कंट्रास्ट ब्लाउज मैच किया है । गले में उन्होंने मोतियों का चोकर लिया है और इस लुक में वह बहुत ही रॉयल लग रही है।

Image credits: our own

नेवी ब्लू कॉटन साड़ी

इस तरह की साड़ियां आजकल चलन में है और इसके साथ ऑक्सिडाइज ज्वेलरी शानदार लगती हैं। यह साड़ी अफॉर्डेबल है और मीशो पर यह साड़ी 500 से 1000 के बीच में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own

फ्लोरल शिफॉन साड़ी

वृषिका ने ऑरेंज फ्लोरल साड़ी के साथ सिक्विन का ब्लाउज मैच किया है कानों में उन्होंने बड़ा झुमका लिया है। इस लोक को रीक्रिएट करके आप एकदम अप्सरा लगेंगी।

Image credits: our own

पिंक ऑर्गेनसा साड़ी

ऑर्गेनसा साड़ी भी इन दिनों फैशन में है। वृषिका ने साड़ी के साथ कमरबंद लगाया है इस लुक को अगर आप रीक्रिएट करती है तो स्मार्ट लगेगी।

 

Image credits: our own

स्मोकी रेडी टू वियर साड़ी

रेडी टू वियर साड़ी बैचलर्स की पहली पसंद होती है क्योंकि इसे पहनने में टाइम नहीं लगता है। इस तरह की साड़ी मिंत्रा पर आसानी से 2000 से 3000 के बीच में मिल जाएगी।

Image credits: our own

Year Ender: किसी का तलाक,किसी का ब्रेकअप,सेलेब्स के लिए ऐसा रहा 2023

40+ वूमन लगेगी सुंदर नारी! जब वार्डरोब में होंगी Amruta जैसी 7 साड़ी

विंटर वेडिंग में ठहर जाएंगी नजरें, जब पहनेंगी डिजाइनर वेलवेट सूट

रिंग सेरेमनी से रिसेप्शन तक लगेंगी हूर,कॉपी करें Mukti Mohan के आउटफिट