वामिका का स्पेशल प्लेस, शानदार व्यू, ऐसा है विराट कोहली का आलीशान घर
Hindi

वामिका का स्पेशल प्लेस, शानदार व्यू, ऐसा है विराट कोहली का आलीशान घर

विराट-अनुष्का की वेडिंग एनीवर्सरी
Hindi

विराट-अनुष्का की वेडिंग एनीवर्सरी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अक्सर एक-दूसरे पर प्यार बरसाते नजर आते हैं। ऐसे में आज उनकी लव लाइफ पर नहीं बल्कि उनकी लाइफस्टाइल के बारे में बताएंगे।
 

Image credits: Instagram
अनुष्का संग कहां रहते हैं विराट कोहली ?
Hindi

अनुष्का संग कहां रहते हैं विराट कोहली ?

विराट कोहली अनुष्का संग मुंबई स्थित आलीशान बंगले में रहते हैं। जो बहुत ज्यादा सुंदर और लग्जरी हैं। अनुष्का फोटोज के जरिए फैंस को घर की सैर करवाती रहती हैं। 

Image credits: Instagram
बेडरूम से दिखता है शानदार नजारा
Hindi

बेडरूम से दिखता है शानदार नजारा

अनुष्का ने बेडरूम की तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह प्लांट्स के बीच बैठी नजर आ रही हैं। पीछे ऊंची-ऊंची इमारते और समंदर का नजारा है। जो ऊंचाई से देखने में बेहद हसीन लगता है। 

Image credits: our own
Hindi

अल्ट्रा लग्जरी लीविंग रूम

मिरर सेल्फी लेती अनुष्का ने लीविंग रूम भी फैंस को दिखाया था। जहां सोफे,प्लान्ट्स और एसेसिरीज से लीविंग एरिया डेकोरेट किया गया है। 
 

Image credits: our own
Hindi

वामिका के लिए स्पेशल प्लेस

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने घर में वामिका के लिए स्पेशल प्लेस तैयार करवाया है। जहां वह खेल सकें। वामिका के रूम को भी खास तौर पर डेकोरेट कराया गया है। 

Image credits: our own
Hindi

बेटी के लिए स्पेशल डिनर टेबल

इतना ही नहीं,इस फोटो में वामिका के साथ लंच और डिनर करने के लिए स्पेशल डिनर टेबल तैयार की गई है। जिसमें तीनों बैठकर लंच कर सकें। 

Image credits: our own
Hindi

लग्जरी है विराट कोहली की गैलरी

घर को सुंदर बनाने में गैलरी काफी अहम होती है। विराट कोहली की गैलरी में खूब स्पेस दिया गया है। फेस्टिवल के अनुसार वह उसे सजाते भी हैं। जो काफी खूबसूरत लगती है। 

Image credits: our own
Hindi

लग्जरी एक्सटीरियर खींचता ध्यान

विराट कोहली के घर का इंटीरियर लग्जरी है तो वहीं बाहर एक्सटीरियर भी ध्यान खींचता है। जो ग्लास और स्पेशल पत्थरों से तैयार किया है।

Image credits: our own
Hindi

कितनी है विराट कोहली की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें विराट कोहली ने 2016 में समंदर किनारे 7173  वर्ग फीट में बना लग्जरी घर खरीदा था। जिसके लिए उन्होंने 35 करोड़ रुपए चुकाए थे। ये घर 35वें फ्लोर पर स्थित हैं। 


 

Image credits: our own

लगेंगी एकदम लल्लनटॉप! जब कलेक्शन में होंगी वृषिका मेहता जैसी साड़ी

Year Ender: किसी का तलाक,किसी का ब्रेकअप,सेलेब्स के लिए ऐसा रहा 2023

40+ वूमन लगेगी सुंदर नारी! जब वार्डरोब में होंगी Amruta जैसी 7 साड़ी

विंटर वेडिंग में ठहर जाएंगी नजरें, जब पहनेंगी डिजाइनर वेलवेट सूट