Hindi

प्रियंका,दीपिका भी फेल, Cannes 2024 में शार्क टैंक जज का दिखा हॉट लुक

Hindi

कान्स 2024 में नमिता थापर का सेलेब्स लुक

शार्क टैंक इंडिया में जज की भूमिका निभाने वाली नमिता थापर ने कान्स 2024 में सीजलिंग लुक देकर सभी को चौंका दिया। 

Image credits: insta
Hindi

मिंट ग्रीन गाउन में नमिता थापर

नमिता थापर ने लुक को पूरा करने के लिए अबु फैसल का डिजाइनर ड्रेस वियर की। कान्स के दूसरे दिन नमिता मिंट ग्रीन कलर के गाउन में गजब खूबसूरत दिखीं। 

Image credits: insta
Hindi

कान्स में शार्क टैंक की दूसरी जज

नमिता थापर कान्स में जाने वाली शार्क टैंक की दूसरी जज हैं। इससे पहले अमन गुप्ता पत्नी के साथ रेड कार्पेट में वॉक कर चुके हैं। 

Image credits: insta
Hindi

नमिता थापर को था ड्रेस में फिसलने का डर

नमिता ने अपनी कान्स जर्नी के बारे में शेयर किया कि कान्स में वॉक करना शानदार रहा। यहां आने से पहले मुझे डर था कि कहीं लॉन्ग ट्रेन गाउन पहन गिर न जाऊं।

Image credits: insta
Hindi

कान्स में बॉलीवुड सेलेब्स को फेल कर दिया नमिता ने

नमिता ने मिंट कलर का ऑफ शोल्डर गाउन वियर किया था। साथ में रेड लिपिस्टिक से लुक पूरा किया। उनका लुक प्रियंका, दीपिका से भी बढ़कर लग रहा था। 

Image credits: insta
Hindi

बेहद स्टाइलिश हैं नमिता थापर

आपको बताते चले कि नमिता थापर कोई हिरोइन नहीं  बल्कि बिजनेस वुमन हैं। शार्क टैंक इंडिया के कारण लोग नमिता को जानते हैं और पसंद भी करते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

इनफर्टिलिटी को लेकर चर्चा में आई थीं नमिता

नमिता थापर का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था जिसमें वो बताती दिखती हैं कि कैसे मां बनने में उन्हें दिक्कत हुई। आईवीएफ भी फेल हो गया था। 

Image credits: insta

लड़के करेंगे इश्क का इजहार जब पहनेंगी Nushrratt Bharuccha के ब्लाउज

चॉल में पैदा हुए,10000 ऑडिशन में हुए रिजेक्ट-आज हैं हाइएस्ट पेड एक्टर

Cannes में सुंदर नहीं चुड़ैल जैसी नजर आई ये हसीनाएं, ग्रीन होंठ और...

37 की उम्र में ऐसे फिट रहते सुनील छेत्री, करते हैं इस खास चीज का सेवन