Lifestyle

जितनी सुंदर उनती क्रूर,Elon Musk से भी ज्यादा थी इस महारानी की नेटवर्थ

Image credits: pinterest

दुनिया में अरबपति पुरुषों का वर्चस्व

जब अरबपतियों की बात आती है तो एलन मस्क से मुकेश अंबानी का नाम आता है बहुत कम लोग अरबपति महिलाओं के बारे में जानते होंगे ऐसे में आज इतिहास की सबसे अमीर महिला के बारे में जानेंगे।
 

Image credits: Our own

इस महारानी के संपत्ति के आगे दुनिया पर के अरबपति बौने

इतिहास में एक ऐसी महारानी भी थी जिसकी दौलत के आगे एलन मस्क जेफ बेजॉस जैसे रईसों की संपत्ति भी कम पड़ जाए। कहा जाता है महारानी जितनी अमीर थी उतनी क्रूर भी।
 

Image credits: pinterest

Empress Wu दुनिया की सबसे अमीर महिला

चीन की महारानी वू अभी तक पृथ्वी की सबसे अमीर महिला हैं। रिपोर्ट्स की माने उनकी संपत्ति के आगे आज के अरबपतियों की संपत्ति भी कुछ नहीं है खास बात वह किसी बिजनेस की मालकिन नहीं थी।
 

Image credits: pinterest

कितनी थी Empress Wu की संपत्ति ?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चीन की महारानी Empress Wu 16 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 1200 लाख करोड़ की मालकिन थी इसके आसपास अभी कोई भी अरबपति नहीं है।

Image credits: pinterest

बेहद खूबसूरत थी Empress Wu

रिपोर्ट्स की माने तो Empress Wu सुंदरता में अप्सरा से कम नहीं थी उनकी खूबसूरती के आगे कोई भी नहीं टिकता था बताया जाता है वह जितनी खूबसूरत थी उतनी ही ज्यादा क्रूर शासक भी थी।

Image credits: pinterest

सत्ता के लिए बच्चों की हत्या

बताया तो यह भी जाता है,Empress Wu महत्वाकांक्षी महिला थी उन्हें सत्ता से बेहद प्यार था उन्होंने बादशाहत कायम रखने के लिए अपने बच्चों की हत्या कर दी थी।

Image credits: pinterest

चीन के तांग वंश से थी Empress Wu

Empress Wu चीन के तांग वंश से ताल्लुक रखती थी। बताया तो यह भी जाता है वह सत्ता पाने की इतनी लालची थी कि उन्होंने शाही परिवार के 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

Image credits: pinterest

गरीबों की मसीहा Empress Wu

Empress Wu एक तरफ जहां क्रूर शासक थी तो वहीं गरीबों की मसीहा भी थी उन्होंने चीन में लगभग 15 सालों तक राज किया। वह गरीबों के लिए राशन से लेकर मुफ्त पैसे तक बंटवाती थीं। 
 

Image credits: pinterest

चीन की अर्थव्यवस्था में दिया योगदान

Empress Wu ने चीन में लगभग 15 सालों तक राज किया। इस दौरान बिना किसी बिजनेस के वह अरबपति बनीं। उन्होंने चाय और रेशम के व्यापार से व्यापार से चीनी अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाया।

Image credits: pinterest

साड़ी में दिखेंगी Super Hot,पहनें 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन

अंबानी, टाटा, अडानी नहीं, इसने खरीदी भारत की पहली E-SUV इलेक्ट्रे कार

सलवार-सूट में लगेंगी शानदार,Try करें Alia Bhatt के लुक्स

48 की उम्र में लगेंगी 28 की,फॉलो करे Sushmita Sen का डाइट प्लान